बालूमाथ. रांची-चतरा मुख्य पथ पर बारियातू थाना अंतर्गत गोनिया गांव के समीप गुरुवार की देर रात एक बोलेरो वाहन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से जा टकरायी. इस घटना में वाहन सवार हेरहंज के चीरू ग्राम निवासी राजू साव (पिता-शंकर साव) व बोलेरो चालक सौरभ कुमार सिंह (पिता-अशोक सिंह) गंभीर रूप से घायल हो गये. परिजन घायलों को लेकर बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे, जहां सीएचओ वकार अहमद ने उनका प्राथमिक उपचार किया. स्थिति को गंभीर देख घायलों को रिम्स रेफर कर दिया गया. परिजनों ने बताया कि उक्त लोग चीरू गांव से चतरा के लवालौंग बारात गये थे. बारात के बाद देर रात वे लोग वापस आ रहे थे. इसी क्रम में चालक को झपकी आ गयी और वाहन सड़क किनारे पेड़ से जा टकरायी.
संबंधित खबर
और खबरें