हाइवा ने खड़े वाहन में मारी टक्कर, दो घायल

बालूमाथ-जर्री मोड़ के समीप एक जानवर को बचाने के चक्कर में हाइवा (जेएच02बीपी-0427) ने पूर्व से खड़े वाहन को टक्कर मार दिया.

By DEEPAK | June 4, 2025 9:33 PM
feature

बालूमाथ. बालूमाथ-जर्री मोड़ के समीप एक जानवर को बचाने के चक्कर में हाइवा (जेएच02बीपी-0427) ने पूर्व से खड़े वाहन को टक्कर मार दिया. घटना में हाइवा उप चालक सुरेंद्र यादव (ग्राम भगिया) व चालक मोहरनाथ महतो (ग्राम बुंडू, केरेडारी) घायल हो गया. आसपास के ग्रामीणों के सहयोग से दोनों घायलों को बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां चिकित्सक डॉ सुरेंद्र कुमार ने उप चालक सुरेंद्र यादव की स्थिति को गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया. वहीं मोहरनाथ महतो को प्राथमिक इलाज के बाद छुट्टी दे दी गयी. बताया जाता है कि उक्त हाइवा कोयला लेकर मगध कोलवरी से साइडिंग जा रहा था. इसी दौरान घटना घटी. पुलिस ने हाइवा को अपने कब्जे में कर लिया है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां लोहरदगा न्यूज़ (Lohardaga News) , लोहरदगा हिंदी समाचार (Lohardaga News in Hindi), ताज़ा लोहरदगा समाचार (Latest Lohardaga Samachar), लोहरदगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lohardaga Politics News), लोहरदगा एजुकेशन न्यूज़ (Lohardaga Education News), लोहरदगा मौसम न्यूज़ (Lohardaga Weather News) और लोहरदगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version