बालूमाथ़ प्रखंड के सभी 13 पंचायत में बुधवार को अबुआ आवास योजना के लाभुकों का गृह प्रवेश कराया गया. जिला परिषद उपाध्यक्ष अनिता देवी, प्रमुख ममता देवी, बीडीओ सोमा उरांव व सभी पंचायत के मुखिया व पंचायत समिति सदस्य कार्यक्रम में मौजूद थे. अबुआ आवास योजना के पूर्ण होने पर लाभुकों ने नारियल फोड़कर व फीता काटकर विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर गृह प्रवेश किया. जिप उपाध्यक्ष अनिता देवी ने कहा कि अबुआ आवास योजना सरकार की महत्वपूर्ण योजना है. इससे हर गरीब के पास पक्का मकान हो रहा है. इसका लाभ सीधे लाभुकों को मिल रहा है. बीडीओ ने कहा कि सरकार की सोच है कि सभी गरीब व जरूरतमंद लोगों का अपना पक्का मकान हो. स्पष्ट कहा कि जो लाभुक अबुआ आवास को अधूरा छोड़ रखे हैं, उसे शीघ्र पूरा करें, अन्यथा कानूनी कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने बताया कि पूरे प्रखंड में कुल 72 लाभुकों का गृह प्रवेश कराया गया. इसमें बालू में आठ, बालूमाथ तीन, बसिया पांच, भगिया छह, चेताग छह, धाधु छह, गणेशपुर पांच, झाबर पांच, मारंगलोइयां आठ, मासियातू चार, मुरपा छह, रजवार छह व शेरेगड़ा में चार लाभुकों ने गृह प्रवेश अपने-अपने विधि-विधान से किया. मौके पर मुखिया नरेश लोहरा, सोनमती देवी, विमला देवी, नरेश उरांव, अजय टाना भगत, संध्या देवी, बासुदेव उरांव, चांदनी देवी, परमेश्वर उरांव, रोहणी देवी समेत अन्य लोग मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें