हत्या का आरोपी पति गिरफ्तार

हत्या का आरोपी पति गिरफ्तार

By SHAILESH AMBASHTHA | July 13, 2025 9:40 PM
feature

महुआडांड़. थाना क्षेत्र के सोहर पंचायत के कटहल टोली में पति द्वारा पत्नी की हत्या करने के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. एसडीपीओ शिवपूजन बहेलिया व थाना प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि टिबरा कोरवा के लिखित आवेदन के आधार पर थाना कांड संख्या 33/25 दर्ज किया गया था. हत्या के बाद आरोपी सुमन कोरवा फरार हो गया था. मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना प्रभारी के नेतृत्व में छापामारी दल का गठन किया गया. छापामारी दल द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी सुमन कोरवा को कटहल टोली से गिरफ्तार किया गया. पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपने स्वीकारोक्ति बयान में यह स्वीकार किया कि उसने अपनी पत्नी तिरियों देवी की डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी. पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त डंडा भी बरामद कर लिया है. बीपीओ ने जान से मारने की धमकी को लेकर दिया आवेदन बरवाडीह. प्रखंड के प्रभारी प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी (सीआरपी) जितेंद्र सिन्हा ने सरकारी स्कूलों में आपूर्तिकर्ता राम अवतार चौधरी के खिलाफ थाना में लिखित शिकायत दर्ज करायी है. श्री सिन्हा ने थाना प्रभारी से सुरक्षा की गुहार लगायी है. थाना में दिये आवेदन में उन्होंने बताया है कि आपूर्तिकर्ता राम अवतार चौधरी ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी है. उन्होंने बताया कि विद्यालय में सामान की आपूर्ति के लिए शिक्षकों को कमीशन का लालच देकर उन पर दबाव बनाया जाता है. जिसकी जानकारी शिक्षा विभाग के वरीय अधिकारियों को दी गयी है. इसके बाद आपूर्तिकर्ता ने उन्हे शनिवार की शाम मुख्य बाजार में धमकी दी और अंजाम भुगतने की बात कही है. थाना प्रभारी राधेश्याम कुमार ने बताया कि इस मामले में आवेदन प्राप्त हुआ है. पुलिस अग्रेतर कार्रवाई में जुट गयी है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां लोहरदगा न्यूज़ (Lohardaga News) , लोहरदगा हिंदी समाचार (Lohardaga News in Hindi), ताज़ा लोहरदगा समाचार (Latest Lohardaga Samachar), लोहरदगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lohardaga Politics News), लोहरदगा एजुकेशन न्यूज़ (Lohardaga Education News), लोहरदगा मौसम न्यूज़ (Lohardaga Weather News) और लोहरदगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version