तसवीर-7 लेट-17 बैठक करते एसपी व अन्य लातेहार. पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव की अध्यक्षता में बुधवार को एसपी कार्यालय के सभागार में पब्लिक सेक्टर अंडर टेकिंग विकास कार्य एवं अन्य कार्यों को लेकर बैठक हुई. बैठक में एसपी श्री गौरव ने संवेदकों काे कहा कि जिले के सुदूरवर्ती इलाकों में विकास कार्य को लेकर कई कार्य हो रहे हैं. परंतु असामाजिक तत्वों, नक्सलियों और अपराधियों द्वारा लेवी और भय का माहौल कायम करने को लेकर धमकी मिलती रहती है. परंतु संवेदक इस बात को गुप्त रखते हैं. जिसके कारण जिले में नक्सली घटना होती है. उन्होंने संवेदकों से अपील करते हुए कहा कि किसी भी असामाजिक तत्वों द्वारा दी गई धमकी या लेवी की मांग की जाती है तो तुरंत इसकी सूचना नजदीकी थाना को दें. इससे काफी हद तक घटनाओं पर रोक लगाया जा सकता है. व्यवसायियों ने जिले भर के प्रमुख चौक चौराहों में सीसीटीवी कैमरा, पर्याप्त लाईट, संवेदनशील इलाकों में पर्याप्त सुरक्षाबल की तैनाती आदि मांग की है. वहीं जिला मुख्यालय में ट्रैफिक व्यवस्था दुरूस्त करने की बात कही गयी. इसके अलावा जिले में विकास कार्य से संबंधित कई मुद्दों पर विचार विमर्श किया गया. मौके पर सीआरपीएफ 11 बटालियन के कमांडेट यादराम बुनकर, सभी डीएसपी इंस्पेक्टर, थाना प्रभारी धरीज कुमार सिंह, दुलार चौड़े, चैंबर ऑफ कामर्स के जिला अध्यक्ष सुशील कुमार अग्रवाल, प्रवीण कुमार व विशाल चंद्र साहू समेत कई संवेदक व व्यवसायी उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें