भारत का इतिहास गौरव शाली रहा है : शाही

जिला मुख्यालय के सरस्वती विद्या मंदिर में झारखंड स्तरीय शौर्य प्रशिक्षण वर्ग के आयोजन का बुधवार को तीसरा दिन रहा.

By DEEPAK | June 4, 2025 9:53 PM
feature

लातेहार. जिला मुख्यालय के सरस्वती विद्या मंदिर में झारखंड स्तरीय शौर्य प्रशिक्षण वर्ग के आयोजन का बुधवार को तीसरा दिन रहा. प्रशिक्षण में भाग ले रही युवतियों को कई जानकारी दी गयी. मौके पर विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय उपाध्यक्ष जगन्नाथ शाही ने कहा कि भारत का इतिहास गौरवशाली रहा है, लेकिन कुछ षड्यंत्रकारियों के कारण लोग इतिहास को नहीं जान पाये हैं. उन्होंने कहा कि कार्ल मार्क्स ने न्यूयॉर्क की एक पत्रिका में भारत के इतिहास का वर्णन किया है, जिसमें कहा गया है कि संसार में जितनी भी जातियां हैं, सबने भारत पर आक्रमण किया और सभी को पराजय मिली. भारत की आजादी के बाद भारतवर्ष के लोगो में वीर भावना पैदा कर भारत का इतिहास कम्युनिस्टों को मिला. उन्होंने कहा कि जो धर्म की रक्षा करता है, धर्म उसकी रक्षा करता है. उन्होंने यह भी कहा कि बख्तियार खिलजी ने नालंदा विश्वविद्यालय को जलाकर राख किया और विक्रमशिला को नष्ट कर दिया. उन्होंने कहा कि 1206 का वर्ष भारतीय प्रतिशोध का वर्ष है. उन्होंने कहा कि भारत का इतिहास संघर्ष का इतिहास रहा है, जिसे आज पढ़ाया नहीं जाता है. ज्ञात हो कि यह प्रशिक्षण वर्ग गत दो जून से प्रारंभ हुआ है, जो आठ जून तक चलेगा. मौके पर रामदास अग्रवाल, संजय तिवारी, श्याम अग्रवाल, कंचन कुमारी, कुमारी जया व कुमारी सुधा समेत कई युवतियां उपस्थित थीं.

संबंधित खबर और खबरें

यहां लोहरदगा न्यूज़ (Lohardaga News) , लोहरदगा हिंदी समाचार (Lohardaga News in Hindi), ताज़ा लोहरदगा समाचार (Latest Lohardaga Samachar), लोहरदगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lohardaga Politics News), लोहरदगा एजुकेशन न्यूज़ (Lohardaga Education News), लोहरदगा मौसम न्यूज़ (Lohardaga Weather News) और लोहरदगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version