चटुआग बांध मरम्मत कार्य का किया निरीक्षण

कामता पंचायत समिति सदस्य अयुब खान व मुखिया नरेश भगत की पहल पर चटुआग बांध मरम्मत कार्य की जांच के लिए लघु सिंचाई विभाग के कनीय अभियंता विनय कुमार ने चटुआग बांध मरम्मत कार्य का निरीक्षण किया

By DEEPAK | July 18, 2025 9:31 PM
feature

चंदवा. कामता पंचायत समिति सदस्य अयुब खान व मुखिया नरेश भगत की पहल पर चटुआग बांध मरम्मत कार्य की जांच के लिए लघु सिंचाई विभाग के कनीय अभियंता विनय कुमार ने चटुआग बांध मरम्मत कार्य का निरीक्षण किया. इस दौरान पूरे बांध का निरीक्षण कर मुखिया व ग्रामीणों से मिले. ज्ञात हो कि चटुआग के सरना के समीप चिरोखाड़ जाने वाले पथ पर पिछले दिनों चटुआग बांध का मरम्मत कार्य किया गया था. इसमें लापरवाही की शिकायत स्थानीय पंसस, मुखिया व किसानों ने की थी. निर्माण कार्य को दुरुस्त करने की मांग की थी. आरोप लगाया था कि पहली बरसात में ही बांध की छलका का प्लास्टर उखड़ रहा है. फाटक जैसे-तैसे लगाया गया है. फाटक बंद रहने पर भी फाटक से बांध की पानी बाहर आता है. लोगों ने कहा कि यह बांध स्थानीय किसानों के लिए काफी महत्वपूर्ण है. इससे कई किसानों के खेत सिंचित होगी. इधर निरीक्षण के बाद कनीय अभियंता विनय कुमार ने कहा कि फाटक कमजोर लगा था. संवेदक को यहां नया फाटक लगाने का निर्देश दिया गया है. लगातार बारिश के बाद आसपास की मिट्टी कटकर कैनाल में आ गयी है. इसे साफ कराने की बात कही गयी है. उन्होंने बताया कि फिलहाल काम हैंड ओवर नहीं किया गया है. वहां किसानों की एक समिति बनाकर बांध को हैंड ओवर किया जायेगा. स्थानीय लोगों को इसका लाभ मिलेगा.

संबंधित खबर और खबरें

यहां लोहरदगा न्यूज़ (Lohardaga News) , लोहरदगा हिंदी समाचार (Lohardaga News in Hindi), ताज़ा लोहरदगा समाचार (Latest Lohardaga Samachar), लोहरदगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lohardaga Politics News), लोहरदगा एजुकेशन न्यूज़ (Lohardaga Education News), लोहरदगा मौसम न्यूज़ (Lohardaga Weather News) और लोहरदगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version