चंदवा. कामता पंचायत समिति सदस्य अयुब खान व मुखिया नरेश भगत की पहल पर चटुआग बांध मरम्मत कार्य की जांच के लिए लघु सिंचाई विभाग के कनीय अभियंता विनय कुमार ने चटुआग बांध मरम्मत कार्य का निरीक्षण किया. इस दौरान पूरे बांध का निरीक्षण कर मुखिया व ग्रामीणों से मिले. ज्ञात हो कि चटुआग के सरना के समीप चिरोखाड़ जाने वाले पथ पर पिछले दिनों चटुआग बांध का मरम्मत कार्य किया गया था. इसमें लापरवाही की शिकायत स्थानीय पंसस, मुखिया व किसानों ने की थी. निर्माण कार्य को दुरुस्त करने की मांग की थी. आरोप लगाया था कि पहली बरसात में ही बांध की छलका का प्लास्टर उखड़ रहा है. फाटक जैसे-तैसे लगाया गया है. फाटक बंद रहने पर भी फाटक से बांध की पानी बाहर आता है. लोगों ने कहा कि यह बांध स्थानीय किसानों के लिए काफी महत्वपूर्ण है. इससे कई किसानों के खेत सिंचित होगी. इधर निरीक्षण के बाद कनीय अभियंता विनय कुमार ने कहा कि फाटक कमजोर लगा था. संवेदक को यहां नया फाटक लगाने का निर्देश दिया गया है. लगातार बारिश के बाद आसपास की मिट्टी कटकर कैनाल में आ गयी है. इसे साफ कराने की बात कही गयी है. उन्होंने बताया कि फिलहाल काम हैंड ओवर नहीं किया गया है. वहां किसानों की एक समिति बनाकर बांध को हैंड ओवर किया जायेगा. स्थानीय लोगों को इसका लाभ मिलेगा.
संबंधित खबर
और खबरें