लातेहार ़ समाहरणालय के सभागार में उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता की अध्यक्षता में शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक हुई. इसमें समग्र शिक्षा, प्रखंडवार नामांकन, आच्छादन, पोशाक, छात्रवृति, मध्याह्न भोजन व पोषण वाटिका से संबंधित कार्यों की समीक्षा की गयी. बैठक में पीएम पोषण योजना की प्रगति की समीक्षा के क्रम में स्कूलों में पोषाहार वितरण, मध्याह्न भोजन शत-प्रतिशत सुनिश्चित कराने के लिए उपायुक्त ने बीआरपी व सीआरपी सहित शिक्षा विभाग के अन्य अधिकारियों व कर्मियों को निर्देश दिया. जिले के बरवाडीह प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी के कार्य में लापरवाही को देखते हुए और विभागीय कार्यों में निर्धारित अवधि में सुधार नहीं होने पर उपायुक्त ने नाराजगी व्यक्त करते हुए प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी के विरुद्ध प्रपत्र क गठित करने का निर्देश दिया है. उन्होंने सभी प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि अपने-अपने क्षेत्र के अंतर्गत हर माह कम से कम 15 स्कूलों का निरीक्षण करना सुनिश्चित करें. निरीक्षण कर विद्यालयों में विद्यार्थियों की उपस्थिति, शौचालय एवं पीने की पानी समेत विभिन्न बिन्दुओं का निरीक्षण करना अनिवार्य है. उपायुक्त ने विद्यालयों में शिक्षकों एवं विद्यार्थियों की उपस्थिति के बारे जानकारी ली. उन्होंने सभी प्रखंड में ई विद्या वाहिनी से शिक्षकों की उपस्थिति सुनिश्चित करने की बात कही. विद्यालय में कम उपस्थिति वाले शिक्षकों पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया. उन्होंने विद्यालयों में पोषण वाटिका विकसित करने का भी निर्देश दिया. उन्होंने नियमित रूप से बच्चों की स्वास्थ्य जांच कराने व उन्हें आयरन की गोली खिलाने का निर्देश दिया. उपायुक्त ने रसोइया सह सहायिका का आयुष्मान कार्ड बनाने का निर्देश दिया. पुस्तक वितरण की समीक्षा कर समय पर सभी बच्चों को पुस्तक उपलब्ध कराने की बात कही है. बैठक में डीडीसी सैय्यद रियाज अहमद, जिला शिक्षा पदाधिकारी प्रिंस कुमार, जिला शिक्षा अधीक्षक गौतम साहू समेत सभी बीइइओ उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें