लातेहार ़ जिला मुख्यालय के वासाओड़ा में रविवार को आदिवासी समाज की बैठक जिला परिषद सदस्य विनोद उरांव की अध्यक्षता में हुई. बैठक में आदिवासी, भाषा संस्कृति, शिक्षा और रीति-रिवाज सुरक्षित और संरक्षित करने को लेकर चर्चा की गयी. मौके पर श्री उरांव ने कहा कि हमें अपनी भाषा और संस्कृति को संरक्षित रखने के लिए शिक्षा पर जोर देना होगा. उन्होंने कहा कि हमें अपने समाज को आगे ले जाने के लिए बच्चों को शिक्षा और संस्कारी बनाना जरूरी है. बैठक में कई लोगों ने समाज को लेकर अलग-अलग सुझाव दिये जिस पर अमल करने का निर्णय लिया गया. मौके पर बालक एवं बालिकाओं की कोर कमेटी का गठन किया गया. बालिका वर्ग में रीता उरांव, प्रीति कुमारी, अनीता कुमारी, दीपिका कुमारी, रिंकी कुमारी व विभा कुमारी तथा बालक वर्ग में मिथलेश उरांव, आशिक उरांव, प्रभात भगत, अमन उरांव, अरविंद उरांव व जगदीश उरांव शामिल हैं. जबकि अभिभावक समूह में शांति उरांव, आशा उरांव, रश्मि टोप्पो, उर्मिला मिंज, संतोषी उरांव, सीमा उरांव, उमेश उरांव, सकेंद्र उरांव, काशीनाथ उरांव, वेद प्रकाश भगत, दिलेश्वर भगत, हरिचरण उरांव, सर्वजित उरांव, रंथु उरांव, विनाेद उरांव, किरानी उरांव व सुदेश्वर उरांव को शामिल किया गया है. मौके पर सुमन कुमारी, पार्वती कुजूर, स्नेहा कुजूर, अंजू कुमारी समेत कई लोग उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें