Jharkhand Crime: भाकपा माओवादी के नाम पर लेवी वसूलने आए छह अपराधी हथियार के साथ अरेस्ट

Jharkhand Crime: लातेहार से छह अपराधी हथियार के साथ गिरफ्तार किए गए हैं. वे भाकपा माओवादी के नाम पर लेवी वसूलने आए थे. इसी दौरान गुप्त सूचना पर छापेमारी कर पुलिस ने उन्हें अरेस्ट कर लिया.

By Guru Swarup Mishra | October 16, 2024 3:21 PM
an image

Jharkhand Crime: लातेहार, चंद्रप्रकाश सिंह -झारखंड की लातेहार पुलिस को बुधवार को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने भाकपा माओवादी के नाम पर लेवी लेने आए छह अपराधियों को हथियार के साथ धर दबोचा और उन्हें जेल भेज दिया. इस आशय की जानकारी थाने में आयोजित प्रेस वार्ता में एसडीपीओ भरत राम ने दी है.

गुप्त सूचना पर छापेमारी

पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव को गुप्त सूचना मिली थी. इस आधार पर बरवाडीह एसडीपीओ भरत राम के नेतृत्व में छापेमारी की गयी और भाकपा माओवादी के नाम पर लेवी लेने आए छह अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. उनके पास से हथियार भी बरामद किए गए हैं. गिरफ्तार अपराधियों में अनिल कुमार यादव (जुगंर) पिता दामोदर यादव, सागर यादव (मानिकपुरा लातेहार) पिता दामोदर यादव, अखिलेश यादव (लातेहार) पिता बनोधी यादव, मिथिलेश यादव (रजवार, बालूमाथ) पिता विजय यादव, शिवानंद यादव उर्फ शिव (मानिकपुरा लातेहार) पिता चंदन यादव, जावेद अंसारी (जुगंर) पिता रकीम अंसारी शामिल हैं.

ठेकेदारों से पिछले एक साल से वसूल रहे थे लेवी

एसडीपीओ ने बताया कि अनिल कुमार यादव अपने गांव जुगुंर में लेवी लेने की योजना बना रहा था. इसे गुप्त सूचना पर छापेमारी कर पकड़ा गया. अनिल की गिरफ्तारी के बाद उसकी निशानदेही पर अन्य अपराधियों को अलग-अलग स्थानों से गिरफ्तार किया गया. इन अपराधियों द्वारा लगभग 1 साल से सरकार द्वारा चलाए जा रहे विकास कार्यों में संवेदकों से लेवी की वसूली की जा रही थी. अनिल का आपराधिक रिकॉर्ड रहा है और पहले भी जेल जा चुका है. गिरफ्तार अपराधियों के पास से राइफल जैसे दिखने वाले लोहे के चार हथियार, एक अवैध देसी कट्टा, 8 एमएम का चार जिंदा कारतूस, छह मोबाइल और चार वर्दी बरामद की गयी है. छापामारी दल में थाना प्रभारी शशि कुमार, सब इंस्पेक्टर सत्येंद्र कुमार व रंजन पासवान, जवान उदित कुमार, अरविंद कुमार, कुमार छत्रपाल, हितेश कुमार महतो, सुशील कुमार चंपी व तकनीकी शाखा लातेहार के पदाधिकारी शामिल थे.

Also Read: Jharkhand News: पलामू के बिश्रामपुर विधानसभा के विधायक प्रत्याशी की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त, ड्राइवर की मौत

संबंधित खबर और खबरें

यहां लोहरदगा न्यूज़ (Lohardaga News) , लोहरदगा हिंदी समाचार (Lohardaga News in Hindi), ताज़ा लोहरदगा समाचार (Latest Lohardaga Samachar), लोहरदगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lohardaga Politics News), लोहरदगा एजुकेशन न्यूज़ (Lohardaga Education News), लोहरदगा मौसम न्यूज़ (Lohardaga Weather News) और लोहरदगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version