Jharkhand Naxal News: लातेहार में पुलिस और उग्रवादियों के बीच हुई मुठभेड़, दो जवान को लगी गोली

लातेहार में पुलिस और उग्रवादियों के बीच हुए मुठभेड़ में दो जवानों को गोली लग गई और वो घायल हो गए हैं. घटना के बाद पुलिस का सर्च ऑपरेशन जारी है.

By Kunal Kishore | October 7, 2024 2:18 PM
an image

Jharkhand Naxal News : लातेहार में उग्रवादी संगठन जेजेएमपी और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई है. दोनों ओर से 200 राउंड गोली चली है. वहीं इस गोलीबारी में दो जवानों को गोली लग गई है और वे घायल हैं. पुलिस का सर्च ऑपरेशन जारी है.

जंगल में दोनों तरफ से चली गोली

लातेहार थाना क्षेत्र के बोखाखाड़ जंगल में सोमवार की सुबह पुलिस और उग्रवादी संगठन जेजेएमपी के बीच मुठभेड़ की घटना हो गई. इस दौरान दोनों ओर से 200 राउंड गोली चली है. घटना के बाद पुलिस इलाके में सर्च ऑपरेशन चला रही है.

दो जवान हुए घायल

उग्रवादियों से मुठभेड़ के दौरान दो जवानों को गोली लग गई और वे घायल हो गए हैं. जवानों के घायल होने के बाद उन्हें तुरंत सदर अस्पताल लाया गया जहां उनका इलाज चल रहा है. घायल जवानों की पहचान नरेंद्र पांडेय( पलामू ) और जवान राम सिंह सुरीन (चाईबासा) के रूप में हुई है. जवान सुरीन के दाहिने पैर के निचले हिस्से मे इंसास की गोली लगी है जो फंस गई है. फिलहाल दोनों खतरे से बाहर हैं.

खप्रैल मकान को घेरने की तैयारी में थे जवान

जानकारी के मुताबिक उग्रवादी संगठन जेजेएमपी के पप्पू लोहरा और लवलेश गंझू के दस्ते भ्रमशील थे. वे जंगल में बने एक खप्रैल मकान में थे जिन्हें जवान घेरने की तैयारी में थे लेकिन पुलिस को देखते ही उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी. इस मुठभेड़ में जब उन्हें लगा कि पुलिस भारी पड़ रही है तो उग्रवादी घने जंगलों का फायदा उठाकर भाग खड़े हुए. इस घटना के बाद पुलिस ने मौके से 3 बंदूक, कई बैग समेत रोजाना इस्तेमाल होने वाले सामान बरामद किये हैं.

Also Read: Jharkhand Naxal News: पुलिस ने हाथ लगी बड़ी कामयाबी, 1 लाख ईनामी नक्सली गिरफ्तार

संबंधित खबर और खबरें

यहां लोहरदगा न्यूज़ (Lohardaga News) , लोहरदगा हिंदी समाचार (Lohardaga News in Hindi), ताज़ा लोहरदगा समाचार (Latest Lohardaga Samachar), लोहरदगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lohardaga Politics News), लोहरदगा एजुकेशन न्यूज़ (Lohardaga Education News), लोहरदगा मौसम न्यूज़ (Lohardaga Weather News) और लोहरदगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version