सड़क निर्माण कार्य में लगे थे सभी उस वक्त दिया गया घटना को अंजाम
मिली जानकारी के अनुसार देर रात तक मजदूर और वाहन ऑपरेटर सड़क निर्माण कार्य में लगे थे. इस दौरान भारी संख्या में हथियाबंद नक्सली पहुंचे वहां पर मौजूद लोगों पर हमला कर दिया. साथ ही एक जेसीबी समेत दो वाहनों को आग के हवाले कर दिया. साथ ही अयूब खान नामक एक व्यक्ति को गोली मार दी. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी. फिलहाल इस वारदात को किस संगठन ने अंजाम दिया है इसकी जानकारी नहीं हो सकी, न ही किसी ने इसकी जिम्मेदारी ली है.
Also Read: परेशानी में फंसे रांची के 3 लाख से अधिक लोग, इस गलती की वजह से लगा रहे आधार सेंटर के चक्कर
पुलिस कर रही है मामले की जांच
गुरुवार की सुबह जब ग्रामीण उठे तब जाकर उन्हें मामले की जानकारी हुई. इसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गयी. पुलिस ने स्पॉट पर पहुंचकर लोगों से पूछताछ की फिर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मामले की जांच जारी है. फिलहाल वारदात के संबंध किसी पुलिस अधिकारी ने अपना बयान जारी नहीं किया.
Also Read: Akshaya Tritiya 2025: अक्षय तृतीया पर बाबा बैद्यनाथ का भव्य महाशृंगार, वैदिक मंत्रोच्चार से गूंजा देवघर