झारखंड के लातेहार में नक्सलियों का हमला, एक को मारी गोली, दो वाहनों को किया आग के हवाले

Jharkhand Naxal News: लातेहार में सड़क निर्माण कार्य में लगे दो वाहनों को नक्सलियों ने आग के हवाले कर दिया. साथ ही एक की गोली मारकर हत्या कर दी.

By Sameer Oraon | May 1, 2025 10:13 AM
an image

लातेहार : झारखंड के लातेहार में नक्सलियों ने बड़ी घटना को अंजाम दिया है. बुधवार की देर रात सड़क निर्माण कार्य में लगे दो वाहनों को फूंक दिया गया. साथ ही एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी. मृतक की पहचान अयूब खान के रूप में हुई है. घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

सड़क निर्माण कार्य में लगे थे सभी उस वक्त दिया गया घटना को अंजाम

मिली जानकारी के अनुसार देर रात तक मजदूर और वाहन ऑपरेटर सड़क निर्माण कार्य में लगे थे. इस दौरान भारी संख्या में हथियाबंद नक्सली पहुंचे वहां पर मौजूद लोगों पर हमला कर दिया. साथ ही एक जेसीबी समेत दो वाहनों को आग के हवाले कर दिया. साथ ही अयूब खान नामक एक व्यक्ति को गोली मार दी. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी. फिलहाल इस वारदात को किस संगठन ने अंजाम दिया है इसकी जानकारी नहीं हो सकी, न ही किसी ने इसकी जिम्मेदारी ली है.

Also Read: परेशानी में फंसे रांची के 3 लाख से अधिक लोग, इस गलती की वजह से लगा रहे आधार सेंटर के चक्कर

पुलिस कर रही है मामले की जांच

गुरुवार की सुबह जब ग्रामीण उठे तब जाकर उन्हें मामले की जानकारी हुई. इसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गयी. पुलिस ने स्पॉट पर पहुंचकर लोगों से पूछताछ की फिर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मामले की जांच जारी है. फिलहाल वारदात के संबंध किसी पुलिस अधिकारी ने अपना बयान जारी नहीं किया.

Also Read: Akshaya Tritiya 2025: अक्षय तृतीया पर बाबा बैद्यनाथ का भव्य महाशृंगार, वैदिक मंत्रोच्चार से गूंजा देवघर

संबंधित खबर और खबरें

यहां लोहरदगा न्यूज़ (Lohardaga News) , लोहरदगा हिंदी समाचार (Lohardaga News in Hindi), ताज़ा लोहरदगा समाचार (Latest Lohardaga Samachar), लोहरदगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lohardaga Politics News), लोहरदगा एजुकेशन न्यूज़ (Lohardaga Education News), लोहरदगा मौसम न्यूज़ (Lohardaga Weather News) और लोहरदगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version