Jharkhand Naxal News: NIA का मोस्ट वांटेड नक्सली छोटू खरवार मारा गया, 15 लाख के इनामी की इस हाल में मिली बॉडी

Jharkhand Naxal News : एनआईए का मोस्ट वांटेड नक्सली कमांडर छोटू खरवार की हत्या हो गई है. आज सुबह उसका शव लातेहार के एक खेत में पाया गया.

By Kunal Kishore | November 27, 2024 12:08 PM
an image

Jharkhand Naxal News : झारखंड के लातेहार में 15 लाख के इनामी माओवादी छोटू खरवार की हत्या हो गई है. छोटू का शव लातेहार जिले के नावाडीह में एक खेत में पाया गया है. नक्सली कमांडर छोटू खरवार 100 से अधिक नक्सली घटनाओं का अभियुक्त है. लातेहार जिले के अलावा अन्य जिलों के थानों में भी इसके खिलाफ कई मामले दर्ज हैं.

NIA की मोस्ट वांटेड लिस्ट में था शामिल

छोटू खरवार का नाम एनआईए की मोस्ट वांटेड लिस्ट में शामिल था. एनआईए ने उस पर तीन लाख का इनाम भी घोषित कर रखा था. छोटू खरवार के नेतृत्व में माओवादी गुमला, लोहरदगा और लातेहार इलाके में सक्रिय था. माओवादी कमांडर छोटू खरवार लातेहार के छिपादोहर के इलाके का रहने वाला है.

ऑपरेशन ऑक्टोपस के बाद छोटू ने संभाला था संगठन

बूढ़ापहाड़ पर अभियान ऑक्टोपस के बाद माओवादी संगठन की कमान छोटू खरवार ने संभाली थी. छोटू खरवार के नेतृत्व में माओवादी गुमला, लोहरदगा और लातेहार के इलाके में सक्रिय थे. छोटू खरवार माओवादियों का कोयल शंख जोन का इंचार्ज था. पुलिस को सूचना मिली थी कि बूढ़ापहाड़ के इलाके से बचकर भागे माओवादी छोटू खरवार के साथ हो गये हैं. हाल के दिनों में छोटू खरवार ने लेवी के लिए कई हिंसक घटनाओं को अंजाम दिया. जबकि लातेहार के छिपादोहर के इलाके में उसने एक दैनिक वेतन भोगी कर्मी की हत्या भी की थी. पुलिस मौके पर पहुंच कर छोटू के हत्या के कारणों की जांच में जुट गई है.

Also Read: Hemant Soren Oath Ceremony: हेमंत सोरेन के शपथ ग्रहण का गवाह होंगे ये दिग्गज, देखें पूरी लिस्ट

संबंधित खबर और खबरें

यहां लोहरदगा न्यूज़ (Lohardaga News) , लोहरदगा हिंदी समाचार (Lohardaga News in Hindi), ताज़ा लोहरदगा समाचार (Latest Lohardaga Samachar), लोहरदगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lohardaga Politics News), लोहरदगा एजुकेशन न्यूज़ (Lohardaga Education News), लोहरदगा मौसम न्यूज़ (Lohardaga Weather News) और लोहरदगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version