ला…नक्सलियों के मारे जाने से विकास कार्यों में तेजी आयेगी : उपायुक्त

जिले में पिछले दिनों 48 घंटे के भीतर दो मुठभेड़ों में तीन बड़े नक्सलियों को मार गिराने वाले पुलिस और सुरक्षा बलों के जवानों को न्यू पुलिस लाइन में सम्मानित किया गया.

By VIKASH NATH | June 1, 2025 7:40 PM
an image

नक्सलियों को मार गिराने वाले पुलिस व सुरक्षा बल के जवान हुए सम्मानित तसवीर-1 लेट-1 सम्मानित करते अधिकारी लातेहार. जिले में पिछले दिनों 48 घंटे के भीतर दो मुठभेड़ों में तीन बड़े नक्सलियों को मार गिराने वाले पुलिस और सुरक्षा बलों के जवानों को न्यू पुलिस लाइन में सम्मानित किया गया. उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता और एसपी कुमार गौरव ने जवानों को प्रशस्ति पत्र और मोमेटो देकर सम्मानित किया. मौके पर उपायुक्त ने कहा कि एसपी कुमार गौरव के नेतृत्व में पुलिस और सुरक्षा बलों की टीम ने जिले की सुरक्षा के लिए जो कार्य किया है, वह आने वाली पीढ़ियों के लिए मिसाल बनेगा. एसपी श्री गौरव ने कहा कि दो अलग-अलग मुठभेड़ों में तीन बड़े नक्सलियों को मार गिराया गया. कुछ नक्सलियों की गिरफ्तारी भी हुई है. इस पूरे अभियान में शामिल पुलिस और सुरक्षा बलों की मेहनत सराहनीय रही है. उन्होंने कहा कि नक्सलियों के मारे जाने के बाद अब क्षेत्र में रुके हुए विकास कार्यों में तेजी आयेगी. इससे लातेहार जिले का विकास भी रफ्तार पकड़ेगा. उन्होंने बताया कि अभियान की योजना बनाने में जितनी मेहनत की गयी, उतनी ही मेहनत जवानों और अधिकारियों ने मैदान में दिखायी. नक्सलियों की ओर से सामने से गोलीबारी हो रही थी. उस स्थिति में अभियान में शामिल जवानों ने अपना अदम्य साहस दिखाया. नक्सलियों को जवाब दिया और उन्हें ढेर कर दिया. इसी कारण लातेहार पुलिस की वीरता की चर्चा राज्य से लेकर देश तक हो रही है. इस अवसर पर अभियान में शामिल और सहयोग करने वाले पुलिस अधिकारियों, जवानों, सुरक्षा बलों, जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को भी सम्मानित किया गया. सम्मान पाने वालों में सीआरपीएफ के सहायक कमांडेंट सीमनाथ यादव, लातेहार मुख्यालय डीएसपी संजीव कुमार मिश्रा, एसडीपीओ अरविंद कुमार, पुलिस इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार सिन्हा, सब इंस्पेक्टर रविंद्र महली, मनिका थाना प्रभारी शशि कुमार व थाना प्रभारी पारसमणि समेत अन्य अधिकारी व जवान शामिल थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां लोहरदगा न्यूज़ (Lohardaga News) , लोहरदगा हिंदी समाचार (Lohardaga News in Hindi), ताज़ा लोहरदगा समाचार (Latest Lohardaga Samachar), लोहरदगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lohardaga Politics News), लोहरदगा एजुकेशन न्यूज़ (Lohardaga Education News), लोहरदगा मौसम न्यूज़ (Lohardaga Weather News) और लोहरदगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version