शौर्य प्रशिक्षण में प्रयागराज मे आयोजित कुंभ मेला की हुई चर्चा

शहर के सरस्वती विद्या मंदिर में शौर्य प्रशिक्षण का आयोजन किया जा रहा है.

By VIKASH NATH | June 7, 2025 10:13 PM
an image

तसवीर-7 लेट-3 उपस्थित अतिथि लातेहार. शहर के सरस्वती विद्या मंदिर में शौर्य प्रशिक्षण का आयोजन किया जा रहा है. मौके पर दुर्गा वाहिनी के झारखंड प्रांत के क्षेत्र मंत्री विरेंद्र विमला ने कहा कि कुंभ पूर्णिमा 13 जनवरी 2025 से प्रारंभ हुआ था जो 26 फरवरी महाशिवरात्रि तक चला था. उत्तर प्रदेश के प्रयागराज मे चले इस महाकुंभ मे तीन गंगा, यमुना और सरस्वती नदियो को संगम है. जिसमे इस वर्ष 66 करोड़ से अधिक लोगो ने पवित्र स्नान किया है. जिसे देख कर विधर्मी की आंखे खुली रह गयी थी. उन्होंने कहा कि महाकुंभ मे विश्व हिंदू परिषद का शिविर लगा था जिसमे हनुमान जी का अस्थायी मंदिर बनाया गया है. उन्होने कहा कि गंगा स्नान से सभी कल्याण होता है. ऐसा महाकुंभ के आयोजन के हम सभी साक्षी बने है. कुंभ में देश के कोने-कोने से अलग-अलग भाषा-भाषी के लोग जुटे थे जिससे यह प्रमाणित होता है कि भारत के लोग एकता में विश्वास करते है. उन्होंने कहा कि महाकुंभ एक सबसे बड़ी सामाजिक समरसता का प्रमाण है. आपस के देश के लोगों को मेल, आत्मीयता, सेवा भाव देखने का दृश्य देखने को मिला यही महाकुंभ का बड़ी विशेषता रहा है. कुंभ मे कोई बड़ा और कोई छोटा नहीं था, किसी की जाति नहीं पूछी गयी, क्योंकि हम सभी भगवान के ही अंश है. उन्होंने कहा कि देश के चार स्थानों में कुंभ लगता है जिसमे प्रयागराज, हरिद्वार, उज्जैन और नासिक शामिल है. मौके पर बाल संस्कार प्रमुख शशि शर्मा, मातृ शक्ति जिला प्रमुख मंजु सिंह, मातृ शक्ति रांची विभाग प्रमुख फुलकुमारी जमशेदपुर महानगर उपाध्यक्ष सविता सिंघवी, विजय यादव, संजय तिवारी, रविन्द्र गुप्ता, रश्मि अग्रवाल, विशाल विश्वकर्मा, कौशल किशोर राज, सचिन अग्रवाल व गौरव महलका समेत कई लोग उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां लोहरदगा न्यूज़ (Lohardaga News) , लोहरदगा हिंदी समाचार (Lohardaga News in Hindi), ताज़ा लोहरदगा समाचार (Latest Lohardaga Samachar), लोहरदगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lohardaga Politics News), लोहरदगा एजुकेशन न्यूज़ (Lohardaga Education News), लोहरदगा मौसम न्यूज़ (Lohardaga Weather News) और लोहरदगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version