रेलवे के स्क्रैप लोड कर रहे मजदूर के ऊपर स्लीपर गिरने से मजदूर की हुई मौत

धनबाद रेल मंडल के बरवाडीह रेलवे स्टेशन के पीछे रेलवे यार्ड में मंगलवार को हाइड्रा लोडर मशीन का स्क्रैप लोड करने के दौरान मजदूर के ऊपर स्लीपर गिर जाने से मजदूर की मौत हो गयी.

By VIKASH NATH | June 3, 2025 10:50 PM
an image

तसवीर-3 लेट-10 मृतक मजूर को देखते पुलिस बरवाडीह. धनबाद रेल मंडल के बरवाडीह रेलवे स्टेशन के पीछे रेलवे यार्ड में मंगलवार को हाइड्रा लोडर मशीन का स्क्रैप लोड करने के दौरान मजदूर के ऊपर स्लीपर गिर जाने से मजदूर की मौत हो गयी. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार रेलवे के स्क्रैप की नीलामी होने के बाद रेलवे के पीडब्ल्यूआई के वरीय अनुभाग अभियंता अरुण कुमार की देखरेख में स्क्रैप खरीदने वाले आसनसोल वेस्ट बंगाल की कंपनी के प्रतिनिधि आफताब आलम के साथ आये चार मजदूरों द्वारा हाइड्रा की मदद से स्क्रैप ट्रैक्टर में लोड हो रहा था. इस संबंध में आफताब आलम ने बताया कि मजदूर करामात अली (40) पुरुलिया पश्चिम बंगाल के रहने वाले स्क्रैप टैक्टर में लोड करने के बाद कार्य स्थल में बैठे थे. इसी बीच खिसक कर सीमेंटेड स्लेयर मजदूर करामात अली के ऊपर गिर गया. इसके बाद जल्दबाजी में स्क्रैप हटा कर मजदूर को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. यहां पर चिकित्सक ने मजदूर को मृत घोषित कर दिया. चिकित्सक द्वारा मजदूर को मृत घोषित होने के बाद पुलिस पदाधिकारी की देखरेख में आवश्यक कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए लातेहार सदर अस्पताल भेजा गया है. पोस्टमार्टम के बाद मजदूर के शव को स्क्रैप ठेकेदार की देखरेख में उसके परिजनों के घर भेजा जायेगा. आफताब आलम ने बताया कि कंपनी द्वारा मृत मजदूर को मुआवजा व सभी सुविधाएं उपलब्ध करायी जायेगी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां लोहरदगा न्यूज़ (Lohardaga News) , लोहरदगा हिंदी समाचार (Lohardaga News in Hindi), ताज़ा लोहरदगा समाचार (Latest Lohardaga Samachar), लोहरदगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lohardaga Politics News), लोहरदगा एजुकेशन न्यूज़ (Lohardaga Education News), लोहरदगा मौसम न्यूज़ (Lohardaga Weather News) और लोहरदगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version