विधायक ने सुदूरवर्ती लात पंचायत में स्वास्थ उपकेंद्र भवन का शिलान्यास किया

मनिका विधायक रामचंद्र सिंह ने रविवार को अपने दर्जनों समर्थकों के आयोजित कार्यक्रम में प्रखंड के अति सुदूर वर्ती लात पंचायत के खामहिखास गांव में बनने वाली स्वास्थ्य उपकेंद्र भवन का शिलान्यास किया

By VIKASH NATH | June 1, 2025 7:38 PM
an image

तसवीर-1 लेट-7 उपस्थित विधायक व अन्य बरवाडीह. मनिका विधायक रामचंद्र सिंह ने रविवार को अपने दर्जनों समर्थकों के आयोजित कार्यक्रम में प्रखंड के अति सुदूर वर्ती लात पंचायत के खामहिखास गांव में बनने वाली स्वास्थ्य उपकेंद्र भवन का शिलान्यास किया. इससे पूर्व विधायक का लात पंचायत पहुंचने पर पंचायत के मुखिया समेत ग्रामीणों ने ढोल मांदर के साथ माला पहना कर जोरदार स्वागत किया. ग्रामीणों ने इसके साथ बीडीओ रेशमा रेखा मिंज समेत अन्य अतिथियों का भी जोरदार तरीके से स्वागत किया. विधायक श्री सिंह ने स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग के भवन निर्माण विभाग द्वारा संविदा द्वारा निर्मित नव निर्माण भवन का गांव के बैगा पाहन के पूजा अर्चना की. मौके पर विधायक श्री सिंह ने कहा कि सभी पंचायत में स्वास्थ सुविधा उपलब्ध कराने के लिए नये भवन का निर्माण कराया जा रहा है. विधायक ने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए प्राथमिकता के आधार पर बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराना हमारी प्राथमिकता में शामिल है. इस दौरान विधायक ने पंचायत के लोगो से रूबरू होते हुई उनके समस्याओं से भी अवगत हुईं. मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता निजाम अंसारी, राजू प्रसाद, अनिल कुमार सिंह, अनिल कुमार सिंह, विधायक प्रतिनिधि प्रेम सिंह, प्रदेश कांग्रेस प्रतिनिधि रविंद्र राम, बृजेश सिंह, श्रवण सिंह, नरेश सिंह, विकास कुमार, जगसहाय सिंह, मुखिया ईश्वरी देवी व पुशन सिंह समेत काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां लोहरदगा न्यूज़ (Lohardaga News) , लोहरदगा हिंदी समाचार (Lohardaga News in Hindi), ताज़ा लोहरदगा समाचार (Latest Lohardaga Samachar), लोहरदगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lohardaga Politics News), लोहरदगा एजुकेशन न्यूज़ (Lohardaga Education News), लोहरदगा मौसम न्यूज़ (Lohardaga Weather News) और लोहरदगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version