लातेहार के चंदवा में अंधाधुंध फायरिंग से दहशत, खुलेआम धमकी के 24 घंटे बाद दिया वारदात को अंजाम

Latehar Crime: झारखंड के लातेहार जिले के चंदवा में अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग की है. खुलेआम धमकी के 24 घंटे बाद सड़क निर्माण कार्य में लगी कंपनी की साइट पर अपराधी बाइक से पहुंचे और गोलीबारी की. हालांकि कोई हताहत नहीं हुआ.

By Guru Swarup Mishra | January 10, 2025 9:12 PM
an image

Latehar Crime: चंदवा (लातेहार), सुमित-लातेहार जिले के चंदवा थाना क्षेत्र में एनएच-75 के किनारे सड़क निर्माण कार्य में लगी कंपनी की साइट पर अपराधियों ने शुक्रवार की दोपहर में अंधाधुंध गोलीबारी की. हालांकि इस वारदात में कोई हताहत नहीं हुआ है. सोशल मीडिया पर खुलेआम धमकी के 24 घंटे बाद अपराधियों ने फायरिंग कर दहशत फैलायी. दो अपराधी बाइक से पहुंचे और गोलीबारी कर भाग निकले. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

अपराधियों ने की अंधाधुंध फायरिंग


रांची-मेदिनीनगर मुख्य मार्ग पर पन्नाटांड़ स्कूल के समीप कुड़ू से उदयपुरा तक बननेवाली फोरलेन सड़क निर्माण कार्य में लगी बरबरीक इंटरप्राइजेज और प्यारे इंडिया के लकड़ी टाल साइट पर कर्मियों को निशाना बनाकर अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी. प्रत्यक्षदर्शी (कर्मियों) ने बताया कि दो अपराधी पल्सर बाइक से चंदवा की ओर से आए थे. एनएच किनारे बाइक खड़ी कर साइट पर फायरिंग शुरू कर दी. फायरिंग होता देख कर्मी और मजदूर इधर-उधर भागने लगे. हालांकि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है. जाते-जाते अपराधियों ने साइट पर खड़े एक हाइड्रा वाहन को निशाना बनाया. उस पर भी गोलीबारी की और बाइक से फरार हो गए.

अपराधियों की तलाश में जुटी पुलिस


वारदात की सूचना के बाद पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी रणधीर कुमार दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और छानबीन की. अपराधियों की धर-पकड़ में पुलिस जुट गयी है.

24 घंटे पहले ही सोशल मीडिया पर दी थी धमकी


गोलीबारी की घटना से महज एक दिन पहले अपराधी राहुल सिंह ने सोशल मीडिया पर प्रेस बयान जारी कर निर्माण कार्य में लगी कंपनी को बिना बात किए काम नहीं करने की धमकी दी थी. धमकी के महज 24 घंटे के बाद ही अपराधियों ने गोलीबारी कर दी. इससे कर्मियों में दहशत है.

ये भी पढ़ें: सीएम हेमंत सोरेन ने दिए धनबाद हिंसक झड़प की जांच के आदेश, घायल एसडीपीओ के पिता से बात कर दिया ये आश्वासन

संबंधित खबर और खबरें

यहां लोहरदगा न्यूज़ (Lohardaga News) , लोहरदगा हिंदी समाचार (Lohardaga News in Hindi), ताज़ा लोहरदगा समाचार (Latest Lohardaga Samachar), लोहरदगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lohardaga Politics News), लोहरदगा एजुकेशन न्यूज़ (Lohardaga Education News), लोहरदगा मौसम न्यूज़ (Lohardaga Weather News) और लोहरदगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version