सफाई के मामले में लातेहार बनेगा मॉडल: डीसी

सॉलिड एवं लिक्विड रिसोर्स मैनेजमेंट (एसएलआरएम) के तहत क्लीन एंड ग्रीन लातेहार मिशन की शुरुआत हुई.

By ANUJ SINGH | April 28, 2025 8:30 PM
an image

लातेहार. सॉलिड एवं लिक्विड रिसोर्स मैनेजमेंट (एसएलआरएम) के तहत क्लीन एंड ग्रीन लातेहार मिशन के सफल क्रियान्वयन को लेकर सोमवार को सदर प्रखंड के उदयपुरा गांव में एसएलआरएम (द्वितीयक पृथक्करण) केंद्र का शुभारंभ हुआ. इसका उदघाटन उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता, भारतीय हरित सेवा के परियोजना निदेशक सलाहकार सी श्रीनिवासन, मुखिया सुनीता देवी एवं एसएचजी की दीदियों ने फीता काटकर किया. मौके पर उपायुक्त ने कहा कि लातेहार को स्वच्छ और सुंदर बनाने में सभी जिलावासियों का सहयोग अपेक्षित है. जिले को मॉडल जिला बनाने का प्रयास है. उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि उदयपुरा गांव में द्वितीयक पृथक्करण एसएलआरएम केंद्र का शुभारंभ किया गया है. इसमें प्रशिक्षण प्राप्त कर चुकी जलसहिया, सखी मंडल की दीदियों की ओर से डोर-टू-डोर जाकर ठोस एवं तरल कचरा प्रबंधन के बारे में ग्रामीणों को जागरूक किया जायेगा. सूखे और गीले कचड़े को अलग-अलग डस्टबीन में रखने के लिए प्रेरित किया जायेगा. साथ ही जल सहिया, स्वयं सहायता समूह की दीदियों की ओर से डोर-टू-डोर कचरे को एकत्र किया जायेगा. इसके बाद द्वितीयक पृथक्करण केंद्र पर एकत्रित कचरे का वैज्ञानिक ढंग से पृथक्करण किया जायेगा. उन्होंने कहा कि वर्तमान में हम सभी को चाहिए कि हम अपने आसपास के लोगो को साफ-सफाई के लिए प्रेरित करें. यदि हम ऐसा करते हैं, तभी जाकर स्वच्छता को बल मिलेगा एवं सही मायने में क्लीन एंड ग्रीन लातेहार का स्लोगन चरितार्थ होगा. इस दौरान अधिकारियों की ओर से एसएचजी दीदियों के बीच डस्टबीन, झाडू एवं सफाई उपकरण एवं ठोस व तरल अपशिष्ट प्रबंधन के लिए ट्राई सािकिल का वितरण किया गया. मौके पर जिला परियोजना निर्देशक प्रवीण कुमार गगरई, कार्यपालक पदाधिकारी नगर पंचायत राजीव रंजन, गोपनीय प्रभारी श्री श्रेयांश, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ चंदन, प्रखंड विकास पदाधिकारी मनोज कुमार तिवारी व अंचल अधिकारी अरविंद देवाशीष टोप्पो समेत स्थानीय ग्रामीण उपस्थित थें.

लातेहार को स्वच्छता का मॉडल बनाएगा उदयपुरा एसएलआरएम केंद्र

उदयपुरा में द्वितीयक पृथक्करण केंद्र शुरू, ग्रामीणों को मिलेगा साफ-सफाई का पाठ

”क्लीन एंड ग्रीन लातेहार” मिशन को मिली नयी रफ्तार

उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता ने किया केंद्र का उद्घाटन, ग्रामीणों से स्वच्छता में भागीदारी का आह्वान

सूखे व गीले कचरे के पृथक्करण के लिए ग्रामीणों को किया जायेगा प्रेरित

वैज्ञानिक तरीके से कचरे के निपटान से गांवों को मिलेगा स्वच्छ वातावरण

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां लोहरदगा न्यूज़ (Lohardaga News) , लोहरदगा हिंदी समाचार (Lohardaga News in Hindi), ताज़ा लोहरदगा समाचार (Latest Lohardaga Samachar), लोहरदगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lohardaga Politics News), लोहरदगा एजुकेशन न्यूज़ (Lohardaga Education News), लोहरदगा मौसम न्यूज़ (Lohardaga Weather News) और लोहरदगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version