Lok Sabha Election 2024: लातेहार में कार से 21.95 लाख कैश बरामद, वाहन जांच के दौरान पुलिस को मिली सफलता

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर पुलिस लगातार चेकपोस्ट पर वाहनों की जांच कर रही है. इसी क्रम में लातेहार में एक कार से 21.95 लाख कैश बरामद किए गए हैं. वाहन जांच के दौरान पुलिस को ये सफलता मिली है.

By Guru Swarup Mishra | March 29, 2024 6:49 PM
feature

Lok Sabha Election 2024: बारियातू (लातेहार)-लोकसभा चुनाव 2024 को निष्पक्ष व भयमुक्त बनाने को लेकर पुलिस प्रशासन संकल्पित है. इसी क्रम में शुक्रवार की सुबह अंतरजिला सीमा क्षेत्र (लातेहार-चतरा) के बारियातू थाना गेट के समीप चेकपोस्ट पर वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने बड़ी मात्रा में नकदी बरामद की है. ये जांच अभियान बालूमाथ अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी आशुतोष कुमार सत्यम की मॉनिटरिंग में बारियातू थाना प्रभारी राजा दिलावर के नेतृत्व में किया जा रहा है. जांच अभियान के दौरान एक ‌कार (जेएच 02बी‌एम‌-3719) से 21 लाख 95 हजार रुपये कैश बरामद किए गए.

22 मार्च से चेकपोस्ट पर लगातार चल रही चेकिंग
एसडीपीओ आशुतोष कुमार सत्यम ने जानकारी दी कि लातेहार पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजन के निर्देश पर लोकसभा चुनाव-2024 में धनबल व नशे की रोकथाम को लेकर 22 मार्च से लगातार चेकपोस्ट पर जांच अभियान जारी है. शुक्रवार की सुबह सिमरिया से बालूमाथ की ओर जा रही एक कार की तलाशी ली गयी. इसमें रखे काले रंग के बैग से नकद 21 लाख 95 हजार रुपये बरामद किए गए. उन्होंने बताया कि इसे जब्त करते हुए इसकी सूचना वरीय पुलिस पदाधिकारी, अनुवीक्षण कमेटी व आयकर विभाग को दी गयी है. यह पैसा किसका है, किस काम का है. सभी बिंदुओं पर जांच जारी है. अगर किसी व्यक्ति को 50 हजार रुपये से अधिक कैश ले जाना है, तो उसे अपने पहचान पत्र के अलावा पैसे निकालने से संबंधित पर्ची और पैसे कहां इस्तेमाल होंगे. इसका प्रमाण भी रखना होगा. मौके पर निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह बीडीओ नंदकुमार राम के अलावा सहायक अवर निरीक्षक द्वारिका नाथ पांडेय व सशस्त्र बल के जवान शामिल थे.

अब तक लातेहार पुलिस ने जब्त किए 26 लाख 11 हजार रुपये
एसडीपीओ ने बताया कि आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद से अब तक लातेहार पुलिस ने कुल 26 लाख 11 हजार रुपये नकद बरामद किए हैं. इसके अलावा करीब तीन करोड़ 60 लाख रुपये मूल्य की अफीम, डोडा, नार्कोटिक्स ड्रग्स व गांजा आदि भी जब्त किया जा चुका है. कुल पांच हथियार (आग्नेयास्त्र) व 19 जिंदा कारतूस भी पुलिस ने बरामद किया है. आचार संहिता के बाद से यह जब्ती पुलिस के लिए बड़ी उपलब्धि है.

Lok Sabha Election 2024 : लोकसभा चुनाव को लेकर पलामू और औरंगाबाद के एसपी की हुई संयुक्त बैठक, अपराधियों पर सख्ती का निर्देश
संबंधित खबर और खबरें

यहां लोहरदगा न्यूज़ (Lohardaga News) , लोहरदगा हिंदी समाचार (Lohardaga News in Hindi), ताज़ा लोहरदगा समाचार (Latest Lohardaga Samachar), लोहरदगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lohardaga Politics News), लोहरदगा एजुकेशन न्यूज़ (Lohardaga Education News), लोहरदगा मौसम न्यूज़ (Lohardaga Weather News) और लोहरदगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version