प्रभु यीशु का बलिदान प्रेरणा देता है: फादर

चंदवा समेत आसपास के इलाके में मसीही समाज ने खजूर पर्व मनाया. स्थानीय कैथोलिक आश्रम परिसर में मिस्सा अनुष्ठान किया गया. इस दौरान सभा व सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

By ANUJ SINGH | April 13, 2025 8:10 PM
an image

चंदवा. चंदवा समेत आसपास के इलाके में मसीही समाज ने खजूर पर्व मनाया. स्थानीय कैथोलिक आश्रम परिसर में मिस्सा अनुष्ठान किया गया. इस दौरान सभा व सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. रविवार की सुबह संत अन्ना कान्वेंट परिसर से खजूर शोभायात्रा निकाली गयी. विश्वासी अपने हाथों में खजूर की डाली लिये हुए थे. लोग प्रभु यीशु की जय जयकार कर रहे थे. यह शोभायात्रा कैथोलिक आश्रम परिसर पहुंची. यहां सभा का आयोजन किया गया. फादर जोसेफ के नेतृत्व में मिस्सा अनुष्ठान हुआ. उनके साथ फादर सिंदुरिया, फादर मार्शल, फादर अलफोंस, फादर प्रदीप पन्ना भी मौजूद थे. फादर जोसेफ ने अपने संदेश में कहा कि आज से पुण्य सप्ताह की शुरुआत हो गयी है. खजूर संडे एक उत्सव नहीं, बल्कि हमें गहरा आध्यात्मिक संदेश भी देता है. यह दिन हमें परमेश्वर के प्रति समर्पण, प्रेम व सच्ची भक्ति की सीख देता है. प्रभु यीशु की विनम्रता व बलिदान का मार्ग हमें प्रेरित करता है. हम अपने जीवन में शांति, करुणा व सेवा को अपनायें. ज्ञात हो कि खजूर पर्व के बाद से ही पुण्यकाल शुरू होता है. यह इस्टर के बाद समाप्त होता है. कार्यक्रम को सफल बनाने में कैथोलिक सभा के स्टीफन मिंज, सुमन सुनील सोरेंग, विनय खलखो, जगदीश एक्का, कुलदीप लकड़ा, राजेश लकड़ा, सुधीर लकड़ा, धवल कुजूर, फिलिप बागे, प्रशांत बाड़ा, महिला संघ की बसंती लकड़ा, सुषमा तिर्की, इलिसाबा नाग, कावित्री नागेसिया, कमिला कुजूर, किरण लकड़ा, अनूपा मिंज, सिस्टर नीलिमा समेत संत अन्ना की धर्म बहनों व युवा संघ का विशेष योगदान रहा.

संबंधित खबर और खबरें

यहां लोहरदगा न्यूज़ (Lohardaga News) , लोहरदगा हिंदी समाचार (Lohardaga News in Hindi), ताज़ा लोहरदगा समाचार (Latest Lohardaga Samachar), लोहरदगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lohardaga Politics News), लोहरदगा एजुकेशन न्यूज़ (Lohardaga Education News), लोहरदगा मौसम न्यूज़ (Lohardaga Weather News) और लोहरदगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version