फोटो : 1 चांद 9 : विद्वार्थियों को सम्मानित करते शिक्षक. प्रतिनिधि चंदवा. झारखंड अधिविध परिषद रांची द्वारा जारी किये गये इंटर विज्ञान संकाय के परीक्षा परिणाम में मेन रोड में संचालित मां सरस्वती कोचिंग सेंटर के विद्यार्थियों ने एक बार फिर अपनी सफलता का झंडा बुलंद किया है. संस्थान के 12 विद्यार्थियों ने विज्ञान संकाय में 70 फीसदी से अधिक अंक प्राप्त किया है. यहां पढ़नेवाली सुरभि कुमारी 85 अंक प्राप्त कर प्रखंड में दूसरी टॉपर बनी है. इसके अलावा किरण कुमारी 80 प्रतिशत, जसिया मोहसिन 78.4, रिशु कुमार 77.4, रोशनी कुमारी 77.2, अंबासा मोहसिन 76.4, नवनीत कुमार 75.4, गायत्री कुमारी 75, सुलेखा कुमारी 74.4, शोभा कुमारी 74.4, अंशिका कुमारी 73.6, प्रीति कुमारी 73.4 अंक प्राप्त किया है. रविवार को सफल हुए सभी विद्यार्थी को संस्थान के शिक्षक शशिकांत मिश्रा व व्यवस्थापक सुभाष उरांव ने सम्मानित किया. बच्चों ने शिक्षकों से आशीर्वाद लिया. विद्यार्थियों को मिठाई खिलाकर सफलता पर बधाई दी गयी. उन्हें सम्मानित किया गया. संस्थान के व्यवस्थापक श्री उरांव ने बताया कि इस बार उनके संस्थान से विज्ञान संकाय में कुल 24 विद्यार्थियों ने परीक्षा में भाग लिया था. जिसमें सभी प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए है. मौके पर कई विद्यार्थी व अभिभावक मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें