अज्ञात वाहन के धक्के से विक्षिप्त की मौत

अज्ञात वाहन के धक्के से विक्षिप्त की मौत

By SHAILESH AMBASHTHA | July 20, 2025 8:58 PM
an image

चंदवा़ एनएच-75 स्थित चंदवा थाना अंतर्गत अमझरिया घाटी में सिसकरिया मोड़ के समीप अज्ञात वाहन के धक्के से एक व्यक्ति की मौत हो गयी. रविवार तड़के स्थानीय लोगों ने एनएच पर शव देखा. शव बुरी तरह से क्षत-विक्षत था. तत्काल इसकी सूचना चंदवा पुलिस को दी. इसके बाद चंदवा पुलिस वहां पहुंची. शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजवाया. सोशल मीडिया में फोटो वायरल होने के बाद मृतक की शिनाख्त नाजीर खां पिता स्व रज्जाक खां (हेरहंज) के रूप में की गयी. जानकारी मिली की मृतक मानसिक रूप से विक्षिप्त था. ग्रामीणों ने जमीन अधिग्रहण करने संबंधी कार्य का विरोध किया

बालूमाथ़ प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत गेरेंजा गांव स्थित हराफु टोला में रविवार को शंकर उरांव की अध्यक्षता में स्थानीय ग्रामीणों की बैठक हुई. बैठक में एनएलसी व एनटीपीसी कंपनी द्वारा कोल ब्लाक को लेकर जमीन अधिग्रहण करने संबंधी कार्य का विरोध किया गया. विरोध जताते हुए ग्रामीणों ने कहा कि किसी भी कीमत पर जमीन नहीं देंगे. ग्रामीणों को विस्थापित करने की तैयारी पर कंपनी का कड़ा विरोध जताया. बैठक में रामलाल उरांव, शंकर उरांव, नागेश्वर उरांव, संजय यादव, दाले उरांव, पवन उरांव, शिवनारायण गंझू, उदय यादव ग्राम प्रधान, संतोष गंझू, नावाडीह ग्राम प्रधान बनारस उरांव, भैंसादोन ग्राम प्रधान बिहारी यादव, कार्तिक उरांव, अनिल उरांव समेत धाधू , पुरनापानी, भैंसादोन, हेमपुर, चितरपुर, सेमरसोत, गेरेंजा, नावाडीह, बिसनपुर समेत अन्य गांव के ग्रामीण मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां लोहरदगा न्यूज़ (Lohardaga News) , लोहरदगा हिंदी समाचार (Lohardaga News in Hindi), ताज़ा लोहरदगा समाचार (Latest Lohardaga Samachar), लोहरदगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lohardaga Politics News), लोहरदगा एजुकेशन न्यूज़ (Lohardaga Education News), लोहरदगा मौसम न्यूज़ (Lohardaga Weather News) और लोहरदगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version