मगध परियोजना को किया गया सम्मानित

मजदूर दिवस पर सीसीएल मुख्यालय में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया.

By ANUJ SINGH | May 2, 2025 9:04 PM
an image

बारियातू. मजदूर दिवस पर सीसीएल मुख्यालय में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. मौके पर उत्कृष्ट कार्य करनेवाले कर्मियों, क्षेत्र व इकाइयों को सम्मानित किया गया. समारोह में सीसीएल के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक नीलेंदु कुमार सिंह ने कहा कि सीसीएल सिर्फ उत्पादन करनेवाली इकाई नहीं, बल्कि श्रमिकों की मेहनत व समर्पण से आगे बढ़ता एक सशक्त संगठन है. इस वर्ष 2024-25 में अब तक का सर्वाधिक 87.55 मिलियन टन कोयला उत्पादन कर नया कीर्तिमान बनाया है. समारोह में मगध-संघमित्रा क्षेत्र की बालूमाथ साइडिंग को पिछले वर्ष की तुलना में 28 प्रतिशत अधिक कोयला प्रेषण के लिए सर्वश्रेष्ठ साइडिंग के पुरस्कार से सम्मानित किया गया. लक्ष्य के अनुरूप कोयला प्रेषण बढ़ाने के आधार पर सर्वश्रेष्ठ ओपन कास्ट खदान (ग्रेड-ए) में मगध परियोजना को दूसरा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया. वहहीं मगध क्षेत्र में कार्यरत आउटसोर्सिंग कंपनी वीपीआर, बीजीआर, पीएलआर कंसोर्टियम के चार ठेका श्रमिक आलोक कुमार, मुकेश यादव, साधन सरकार व आसी विश्वनाथम को उनके बेहतर कार्य प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया. मौके पर मगध-संघमित्रा क्षेत्र के महाप्रबंधक नृपेंद्र नाथ, मगध परियोजना के परियोजना पदाधिकारी एस. सत्यनारायण समेत कई अधिकारी व कर्मी उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां लोहरदगा न्यूज़ (Lohardaga News) , लोहरदगा हिंदी समाचार (Lohardaga News in Hindi), ताज़ा लोहरदगा समाचार (Latest Lohardaga Samachar), लोहरदगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lohardaga Politics News), लोहरदगा एजुकेशन न्यूज़ (Lohardaga Education News), लोहरदगा मौसम न्यूज़ (Lohardaga Weather News) और लोहरदगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version