सोना और 15 लाख रुपये की ठगी करनेवाला गिरफ्तार

सदर थाना क्षेत्र के कई मुहल्ला के लोगों से जेवर और नकद रुपये ठगने के आरोपी युवक शेख असरफुल पिता शेख समशूल पश्चिम बंगाल हुगली निवासी को लातेहार पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया़

By VIKASH NATH | June 9, 2025 9:59 PM
an image

लातेहार. सदर थाना क्षेत्र के कई मुहल्ला के लोगों से जेवर और नकद रुपये ठगने के आरोपी युवक शेख असरफुल पिता शेख समशूल पश्चिम बंगाल हुगली निवासी को लातेहार पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया़ प्रभारी थाना प्रभारी सुरेंद्र कुमार महतो ने बताया कि आरोपी ने आधा दर्जन से अधिक लोगों से आधा किलो सोना और लगभग 15 लाख रुपये की ठगी की थी. इस मामले में लातेहार थाना कांड संख्या 103-22 के तहत मामला दर्ज किया गया था. पुलिस युवक की गिरफ्तारी के लिए छापामारी कर रही थी. लेकिन वह फरार चल रहा था. पुलिस की साइबर सेल की मदद से गुप्त सूचना पर युवक को उसके घर से गिरफ्तार किया. आरोपी शहर के अम्वाटीकर के रजा मुहल्ला में मो अबरार उर्फ राजू के घर में किराये पर रहता था और जेवर बेचने और गहना बनाने का काम करता था. इसी दौरान उसने कई लोगों का जेवर और नकद राशि लेकर फरार हो गया था. शहर के आधा दर्जन से अधिक लोग ने उसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी थी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां लोहरदगा न्यूज़ (Lohardaga News) , लोहरदगा हिंदी समाचार (Lohardaga News in Hindi), ताज़ा लोहरदगा समाचार (Latest Lohardaga Samachar), लोहरदगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lohardaga Politics News), लोहरदगा एजुकेशन न्यूज़ (Lohardaga Education News), लोहरदगा मौसम न्यूज़ (Lohardaga Weather News) और लोहरदगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version