लातेहार. जिला समाहरणालय सभागार में शुक्रवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता की अध्यक्षता में डीएमसीएइ से संबंधित बैठक हुई. उप-निर्वाचन पदाधिकारी मेरी मड़की ने यहां बताया कि मतदान के लिए केंद्रवार दिव्यांग मतदाताओं की मैपिंग की जानी है. इसमें मतदाताओं के दिव्यांगता के प्रकार का भी उल्लेख रहेगा. वैसे दिव्यांग व्यक्ति, जिन्होंने मतदाता सूची में निबंधन हेतु आवश्यक अहर्ता पूर्ण कर ली है, उनका निबंधन मतदाता सूची में सुनिश्चित करना है. दिव्यांग मतदाता के रूप में उनकी मार्किंग भी की जानी है. बैठक में दिव्यांग संस्था के प्रतिनिधियों की ओर से सुझाव दिया गया कि निर्वाचन के दौरान सुगम मतदान केंद्र एवं सुगम मतदाता जागरूकता अभियान सहित बाधा मुक्त वातावरण तैयार करना होगा. इस पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने निर्वाचन प्रक्रिया में दिव्यांग मतदाताओं की सक्रिय सहभागिता सुनिश्चित करने हेतु जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन करने का निर्देश दिया. सभी मतदान केंद्रों में दिव्यांग मतदाताओं के अनुकूल शौचालय एवं रैम्प निर्माण आदि सुविधा देने की बात कही. बैठक में सिविल सर्जन डॉ अवधेश कुमार सिंह, जिला शिक्षा अधीक्षक गौतम कुमार साहू, जिला शिक्षा पदाधिकारी प्रिंस कुमार, बबलू सोनी व मनोज कुमार सिंह उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें