महुआडांड़़ मुहर्रम इंतजामिया कमेटी के तत्वावधान में सोमवार को मुहर्रम का जुलूस निकाला गया. जुलूस सुबह 10 बजे जरहाटोली से प्रारंभ हुआ जो गुरगुरटोली, अमवाटोली, डीपाटोली के बाद शास्त्री चौक पहुंचा. यहां मुहर्रम कमेटी के खलिफा और नायब खलिफा की पगड़ी पोशी की गयी. इसके बाद बस स्टैंड में मुहर्रम इंतजामिया कमेटी ने कार्यक्रम का आयोजन किया. इसमें कई युवकों ने खेल-करतब दिखाये. मौके पर मुख्य अतिथि विधायक रामचंद्र सिंह ने कहा कि इमाम हुसैन और उनके 72 साथियों ने अन्याय के खिलाफ न्याय के लिए अपनी शहादत दी. इमाम हुसैन ने कर्बला में सिखाया कि पीड़ित रहकर और अपनी जान देकर कैसे लड़ाई जीती जा सकती है. आज भी इमाम हुसैन की शहादत पूरी दुनिया के लिए प्रेरणा का श्रोत है. इस समारोह के सफल आयोजन में जामा मस्जिद के सदर इमरान खान, सेक्रेटी महजर खान, नुरुल अंसारी व शाहिद कमाल आदि का योगदान सराहनीय रहा. मौके पर एसडीओ बिपिन कुमार दूबे, डीएसपी शिवपूजन बहेलिया, बीडीओ संतोष कुमार बैठा, सदर इमरान खान, सदर मजूंल अंसारी, सदर असीम जफर, कांग्रेस प्रदेश प्रतिनिधि इफ्तेखार अहमद, प्रमुख कंचन कुजूर, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी सुमित सिन्हा, हिन्दू महासभा के अध्यक्ष मनोज जायसवाल, फादर दिलीप, रामनरेश ठाकुर, अजय प्रसाद, डॉ एके शाह, नूरूल अंसारी, रानू खान, अमीर सुहेल, फहीम खान, भानु प्रसाद, खजिमुद्दीन खान, सीताराम प्रसाद, भुनेश्वर सिंह, बिहारी जायसवाल, परवेज आलम एवं सभी पंचायत के मुखिया का मुहर्रम इंतजामिया कमेटी द्वारा शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया. सुरक्षा व्यवस्था के व्यापक इंतजाम थे : मुहर्रम पर्व के दौरान लातेहार पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर थाना प्रभारी मनोज कुमार के नेतृत्व में पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था के व्यापक इंतजाम किये थे. प्रखंड मुख्यालय के सभी चौक-चौराहे पर दंडाधिकारी तथा पुलिस बल की तैनाती की गयी थी.
संबंधित खबर
और खबरें