आरा में लगा चिकित्सा शिविर, 120 मरीजों का हुआ उपचार

उपायुक्त उत्कर्ष कुमार गुप्ता के निर्देश पर सोमवार को बालूमाथ प्रखंड में माइनिंग क्षेत्र अंतर्गत आरा गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय परिसर में विशेष चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया.

By DEEPAK | May 12, 2025 9:44 PM
feature

बारियातू. उपायुक्त उत्कर्ष कुमार गुप्ता के निर्देश पर सोमवार को बालूमाथ प्रखंड में माइनिंग क्षेत्र अंतर्गत आरा गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय परिसर में विशेष चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया. इसका नेतृत्व बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. सिद्धार्थ कुमार ने किया. शिविर में माइनिंग क्षेत्र के आसपास के गांवों से आए करीब 120 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें आवश्यक दवाई दी गयी. मरीजों की बीपी, शुगर, मलेरिया, टाइफाइड, टीबी समेत अन्य बीमारियों की जांच कर परामर्श दिया गया. डॉ. सिद्धार्थ ने बताया कि उपायुक्त के निर्देश पर माइनिंग क्षेत्रों में इस तरह के विशेष शिविर लगाए जा रहे है. ताकि ग्रामीणों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उनके गांव में ही उपलब्ध हो सके. उन्होंने बताया कि इन दिनों मौसम बदलने से सर्दी -खांसी के अधिकांश मरीज पाये गये. मौके पर सीएचओ बिजेता कुजूर, प्रेमलता कुमारी, सीमा कुमारी, एमपीडब्ल्यू बलराम कुमार, रंजीत कुमार, अरुण शर्मा, आंगनबाड़ी सेविका संपत्ति देवी समेत अन्य कर्मी मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां लोहरदगा न्यूज़ (Lohardaga News) , लोहरदगा हिंदी समाचार (Lohardaga News in Hindi), ताज़ा लोहरदगा समाचार (Latest Lohardaga Samachar), लोहरदगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lohardaga Politics News), लोहरदगा एजुकेशन न्यूज़ (Lohardaga Education News), लोहरदगा मौसम न्यूज़ (Lohardaga Weather News) और लोहरदगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version