चंदवा. प्रखंड मुख्यालय स्थित क्षतिग्रस्त पुलिया व सड़क में जल जमाव को लेकर झारखंड विकास समिति के लोगों ने शुक्रवार को अंचलाधिकारी जयशंकर पाठक व बीडीओ चंदन प्रसाद को ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में कहा गया है कि प्रखंड मुख्यालय के कई सड़कों की हालत जर्जर है. इन सड़कों में रोजाना कई लोग आवागमन करते है. गायत्री मंदिर के समीप एनएच से गायत्री मोहल्ला जानेवाले पथ में जल जमाव के कारण सड़क बंद हो गया है. लोगों को बहुत कठिनाई हो रही है. वहीं सरोजनगर स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर के पास पुलिया पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी है. इससे आवागमन प्रभावित हो गया है. किसी प्रकार बाइक सवार आ-जा रहे हैं. हजारों लोग प्रभावित है. देवी मंडप रोड की स्थिति भी काफी जर्जर हो चुकी है. इस पथ पर भी बड़े-बड़े गड्ढे हो चुके है. समिति के लोगों ने अधिकारीद्वय से इन समस्याओं का जल्द से जल्द निदान करने की मांग की है. मौके पर रवि डे, सतेंद्र प्रसाद यादव, नीलम देवी, विजय कुमार, अंकित तिवारी, इंद्रजीत शाह बंटी, रामवृक्ष प्रजापति, शंकर कुमार समेत अन्य लोग मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें