चंदवा. थाना क्षेत्र से एक नाबालिग लड़की के अपहरण का मामला सामने आया है. इस मामले में नाबालिग के पिता ने गांव के ही सूरज उरांव (पिता- स्व परदेशी उरांव) पर किशोरी के अपहरण का आरोप लगाते हुए चंदवा थाना में आवेदन दिया है. पिता के अनुसार एक मई से उसकी पुत्री लापता है. पिता का आरोप है कि गांव के सूरज उरांव ने उसका अपहरण किया है. पिता के अनुसार मोबाइल पर फोन कर सूरज ने मामले की जानकारी किसी को नहीं देने वर्ना जान से मारने की धमकी भी पिता को दी है. पिता ने बच्ची की सकुशल बरामदगी की गुहार लगायी है. आवेदन के बाद चंदवा थाना में कांड संख्या 100/25 के तहत मामला दर्ज कर पुलिस छानबीन में जुट गयी है.
संबंधित खबर
और खबरें