बेहद खूबसूरत है लातेहार मिरचइया फॉल, पहाड़ियों से गिरता पानी लोगों को करता है रोमांचित

बेतला से घन जंगलों के बीच से गुजरते हुए पर्यटक जब गारू पहुंचने को करीब होता है, तो उन्हें सतनदिया क दीदार हो जाता है. सतनदिया नाम के अनुरूप तो ऐसा लगता है कि सात नदियों हो, लेकिन ऐसा नहीं है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 23, 2023 5:20 AM
an image

संतोष कुमार, बेतला

बेतला नेशनल पार्क के आसपास स्थित पर्यटन स्थलों में मिरचइया फॉल एक ऐसा स्पॉट है, जो पर्यटकों को बेहद पसंद आता है. वैसे तो सालों भर यहां पर्यटकों का आवागमन लगा रहता है, लेकिन दिसंबर के अंतिम सप्ताह और जनवरी के पहले सप्ताह में यहां सबसे ज्यादा पर्यटक पहुंचते हैं. ऊंची पहाड़ियों से गिरते पानी को देख कर लोग रोमांचित हो जाते हैं. हाल ही में वन विभाग द्वारा यहां रैंप का निर्माण कराया गया है, जो इसके आकर्षण को और बढ़ाता है. बेतला-गारू मार्ग पर गारू के पास ऑन रोड होने के कारण यहां पहुंचना बहुत आसान है. इस मार्ग से गुजरने वाले लोग दूर से भी मिरचइया फॉल की खूबसूरती को देख सकते हैं.

बेतला से गुजरने वाले लोगों को आकर्षित करती है सतनदिया

बेतला से घन जंगलों के बीच से गुजरते हुए पर्यटक जब गारू पहुंचने को करीब होता है, तो उन्हें सतनदिया क दीदार हो जाता है. सतनदिया नाम के अनुरूप तो ऐसा लगता है कि सात नदियों हो, लेकिन ऐसा नहीं है. यह एक ही नदी है, जो घुमावदार होने के कारण लोगों के बीच आकर्षक का केंद्र बन जाती है. यहां का नजारा पर्यटकों को काफी रोमांचित करता है. सड़क से गुजरते हुए एक ही नदी को सात बार पार करना पड़ता है. पर्यटकों को एक ही नदी कभी उत्तर से दक्षिण तो कभी दक्षिण से उत्तर की ओर बहती दिखती है. कुछ दूर आगे जाने पर फिर उत्तर से दक्षिण और फिर दक्षिण से उत्तर की ओर बहती दिखती है.

Also Read: लातेहार में धान की खरीदारी शुरू नहीं होने से किसान चिंतित, अधिकारी दे रहे हैं ये दलील
कोयल नदी का दृश्य नहीं भूल पाते पर्यटक

सतनदिया के रोमांचक दृश्य देखने के बाद मिरचइया पहुंचने से पहले कल-कल बहती कोयल नदी का मनोरम दृश्य दिखता है. दोनों तरफ घने जंगलों के बीच में बहती कोयल नदी का दृश्य लोगों को काफी पसंद आता है. हर साल हजारों की संख्या में लोग यहां पिकनिक मनाने पहुंचते हैं.

कैसे पहुंचे मिरचइया फॉल

मिरचइया फॉल बेतला-गारू मार्ग पर स्थित है. यह बेतला से 30 किलोमीटर दूर है. यहां लातेहार से सरयू के रास्ते आसानी से पहुंचा जा सकता है. वहीं मेदिनीनगर से यहां पहुंचने के लिए बेतला होकर जाना पड़ता है.

संबंधित खबर और खबरें

Jharkhand News : Read latest Jharkhand news in hindi, Jharkhand Breaking News (झारखंड न्यूज़), Jharkhand News Paper, Jharkhand Samachar, Jharkhand Political news, Jharkhand local news, Crime news and watch photos, videos stories only at Prabhat Khabar.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version