चंदवा. स्थानीय ग्लीटर त्रिवेणी पब्लिक स्कूल परिसर में शुक्रवार को मॉक ड्रिल कर बच्चों को आपातकालीन स्थिति से निपटने के गुर सिखाये गये. नागरिकों की सुरक्षा कैसे करें, इसकी जानकारी की गयी. विद्यालय के प्राचार्य हिमांशु सिंह ने बताया कि स्कूलों में मॉक ड्रिल का आयोजन करना सुरक्षात्मक कदम है. स्कूल आनेवाले बच्चों को भी मालूम होना चाहिए कि इमरजेंसी हॉर्न की आवाज कैसी होती है. इस समय हमें क्या करना चाहिए. भविष्य में यदि कोई खतरा आता है, तो जरूरी नहीं की बच्चे घर पर ही रहें. वह कहीं भी हो सकते हैं. ऐसे में अपने और आसपास के लोगों का बचाव कैसे करना है, इसकी जानकारी जरूरी है. मौके पर विद्यालय के शिक्षक शशिकांत मिश्रा, रौशन पाठक, हिना फरहीन समेत बड़ी संख्या में विद्यार्थी मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें