मुहर्रम त्याग व बलिदान का प्रतिक, इससे सीखें : एसडीपीओ

मुहर्रम त्याग व बलिदान का प्रतिक, इससे सीखें : एसडीपीओ

By SHAILESH AMBASHTHA | July 7, 2025 9:56 PM
feature

बालूमाथ़ मुहर्रम कमेटी बालूमाथ की पहल पर सोमवार को प्रखंड मुख्यालय में मुहर्रम पर भव्य जुलूस निकाला गया. बाजारटांड़ से शुरू होकर यह जुलूस महाबीर मंदिर, थाना चौक होते कई मोहल्ले का भ्रमण किया. इस दौरान लोग या अली-या हुसैन का नारा बुलंद कर रहे थे. इसके बाद लोग अखाड़ा कार्यक्रम स्थल पहुंचे. इसमें रहमत नगर, गालिब कॉलोनी, मदरसा कॉलोनी, नूर मोहल्ला समेत अन्य स्थान के कलाकारों ने एक से बढ़कर एक करबत दिखाया. हुसैनी क्लब जिलंगा, कुरियाम टीम की लाठी-डंडा, तलवार व तिरंगा के साथ कई हैरतअंगेज करतब ने लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया. मुख्य अतिथि एसडीपीओ बिनोद रवानी ने कहा कि मुहर्रम त्याग व बलिदान का प्रतिक है. यह हमें काफी कुछ सिखाता है. अंचलाधिकारी विजय कुमार व बीडीओ सोमा उरांव ने बालूमाथ में आपसी सौहार्द के साथ त्योहार मनाने की परंपरा को बेहतर करार दिया. पुलिस निरीक्षक परमानंद बिरूआ व थाना प्रभारी अमरेंद्र कुमार ने कहा कि यह मातम का त्योहार है, यहां के लोगों ने शांतिपूर्वक इसे मनाया है. मुहर्रम कमेटी के लोगों को धन्यवाद दिया. मंच को प्रेम प्रसाद गुप्ता, झामुमो अध्यक्ष प्रदीप गंझू, राजद नेता श्यामसुंदर यादव ने भी संबोधित किया. इससे पूर्व सभी अतिथियों को पगड़ी पहनाकर व तलवार भेंट कर कमेटी के सदस्यों ने सम्मानित किया. बेहतर प्रदर्शन करनेवाली टीम व कलाकार को मोमेंटो देकर सम्मानित किया. मौके पर मुख्य संरक्षक मो मुजम्मिल, कमेटी के अध्यक्ष मो इमरान, सचिव इमरान कुरेशी, कोषाध्यक्ष कमरूल आरफी, मो असफाक, आकिब खान, मुन्ना खान, मो आदिल, फैसल खान, मुज्जमिल कुरैशी, इमरोज अनवर, जमील अख्तर उर्फ राजू, कौशर अली, मोजी कुरैशी, छोटू कुरैशी, मो आमिर, मो असगर, पपन कुरैशी, खुर्शीद अंसारी, मो तनवीर समेत अन्य लोग मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां लोहरदगा न्यूज़ (Lohardaga News) , लोहरदगा हिंदी समाचार (Lohardaga News in Hindi), ताज़ा लोहरदगा समाचार (Latest Lohardaga Samachar), लोहरदगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lohardaga Politics News), लोहरदगा एजुकेशन न्यूज़ (Lohardaga Education News), लोहरदगा मौसम न्यूज़ (Lohardaga Weather News) और लोहरदगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version