लातेहार. जिला मुख्यालय में सड़क जाम से निजात दिलाने के लिए नगर पंचायत की ओर से गुरुवार को अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया. प्रभात खबर में खबर प्रकाशित होने के बाद नगर प्रशासक राजीव रंजन ने इस पर संज्ञान लिया. इसके बाद अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया गया. सबसे अधिक जाम बाजार स्कूल के पास लगता है. जाम का कारण आधे दर्जन दुकानों का सामान सड़क पर रखा जाना है. सड़क किनारे बनी नालियों और बाजार स्कूल की चहारदीवारी पर दुकानों का सामान रखा रहता है. इससे हमेशा जाम की स्थिति बनी रहती है. जुबली चौक पर पुलिस की तैनाती रहती है, लेकिन जुबली चौक से बाजार स्कूल की दूरी अधिक होने के कारण जवान वहां नहीं पहुंच पाते हैं. बाजार स्कूल के पास हमेशा दुकानदार सड़क पर वाहन रोककर सामान को लोड करते हैं, जिससे दिन में तीन से चार बार जाम लगता है. वहीं बाजार स्कूल के पास दोनों ओर सड़क संकीर्ण है. बावजूद इसके दुकानदार सड़क और नाली पर दुकान का सामान रखते है. नगर प्रशासक राजीव रंजन के निर्देश पर नगर प्रबंधक राजकुमार वर्मा के नेतृत्व में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया. इस दौरान शहीद चौक से अंबाटीकर मोड़ तक अतिक्रमण अभियान के दौरान सड़क पर दुकानों का सामान रखनेवाले दुकानदारों 1600 रुपये का जुर्माना वसूला गया. श्री वर्मा ने कहा कि अतिक्रमण अभियान लगातार जारी रहेगा. शहर को जाम से मुक्त कराने के लिए नगर पंचायत लगातार सक्रिय है. अतिक्रमण अभियान में रेवेन्यू इंस्पेक्टर पिंटू कुमार, सेनेटरी सुपरवाइजर रंधीर कपूर व कनीय अभियंता अमित कुमार समेत होम गार्ड के जवान शामिल थे.
संबंधित खबर
और खबरें