महुआडांड़़ नारी जागृति मंच के तत्वावधान में सोमवार को नशा मुक्ति जागरूकता रैली निकाली गयी. रैली में प्रखंड के विभिन्न गांव से काफी संख्या में महिलाओं ने भाग लिया. रैली में शराब बनाना, बेचना बंद करो, नशा मुक्त भारत बनना है, जो होगा नशा का आदि उसकी होगी बर्बादी आदि के नारे लिखे तख्तियां हाथों में लेकर नारा लगाया गया. रैली अंबेडकर चौक, रामपुर, बिरसा चौक होते, शास्त्री चौक पर पहुंचकर सभा में तब्दील हो गयी. मंच का संचालन नारी जागृती मंच की कोषाध्यक्ष निर्मला टोप्पो ने किया. उन्होंने कहा इस रैली का मुख्य उद्देश्य प्रखंड एवं ग्रामीण क्षेत्र में नशा के दुष्प्रभावों के प्रति लोगों में जागरूकता फैलाना है. जिला परिषद सदस्य इस्तेला नगेसिया ने कहा कि प्रखंड की युवा पीढ़ी नशे के गिरफ्त में है. हमारे क्षेत्र में नशा के हालत में सड़क दुर्घटना होती है जिससे जान चली जाती है. कांग्रेस नेता अजीत पाल कुजूर ने कहा कि नशा समाज को कमजोर करता है. यह युवा पीढ़ी को गलत रास्ते पर ले जाता है. उन्होंने युवाओं से नशे से दूर रहने की अपील की साथ ही दूसरों को इसके नुकसान के बारे में बताने को कहा. महिला अध्यक्ष अजिता तिर्की ने कहा कि यह पहल समाज में सकारात्मक बदलाव की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. सभा का समापन नशा मुक्ति के संकल्प के साथ हुआ. इसके बाद मंच की महिलाओं ने एसडीपीओ शिवपूजन बहेलिया को प्रखंड में शराब बिक्री पर पूर्णत बंदी, गांजा, भाग की खुलेआम बिक्री करने वालों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग करते हुए आवेदन सौपा. मौके पर सचिव ग्रेस तिग्गा, सदस्य फिरदा कुजूर, कांता एक्का समेत कई महिलाएं मौजूद थीं.
संबंधित खबर
और खबरें