एक्शन मोड में लातेहार पुलिस, 5 लाख के इनामी माओवादी मनीष यादव को किया ढेर, 10 लाख का इनामी नक्सली भी गिरफ्तार
Naxal Encounter: लातेहार पुलिस नक्सलियों पर लगातार करारा प्रहार कर रही है. रविवार देर रात से सोमवार सुबह तक चले मुठभेड़ में पुलिस 5 लाख के इनामी नक्सली कमांडर मनीष यादव को मार गिराया. जबकि 10 लाख के इनामी नक्सली कुंदन खेरवार को गिरफ्तार कर लिया.
By Rupali Das | May 26, 2025 9:18 AM
Naxal Encounter| लातेहार, चंद्र प्रकाश सिंह: लातेहार पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में पुलिस ने एक 5 लाख रुपये के इनामी माओवादी मनीष यादव को मार गिराया है. जानकारी के अनुसार, रविवार देर रात से लेकर सोमवार सुबह तक चली पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में नक्सली मारा गया है. इसके साथ ही पुलिस ने 10 लाख रुपये के इनामी नक्सली कुंदन खेरवार को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने मौके से दो एक्स.95 ऑटोमेटिक राइफल भी बरामद की है.
बता दें कि मुठभेड़ लातेहार जिले के मुठभेड़ महुआडांड़ थाना क्षेत्र के करमखाड़ और दौना के बीच जंगल में हुई. पुलिस मुठभेड़ के बाद पूरे इलाके में सर्च अभियान चला रही है. पलामू डीआईजी वाईएस रमेश ने नक्सली के मारे जाने की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि लातेहार पुलिस को सूचना मिली थी कि नक्सली कमांडर मनीष यादव अपने दस्ते के साथ महुआडांड़ थाना क्षेत्र के दौना और करमखाड़ के बीच जंगल में भ्रमणशील है. सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम गठित की गई और नक्सलियों की घेराबंदी का काम शुरू किया गया. इसी बीच पुलिस और नक्सलियों में मुठभेड़ हुई, जिसमें नक्सली कमांडर मनीष यादव को मार गिराया गया.
यहां लोहरदगा न्यूज़ (Lohardaga News) , लोहरदगा हिंदी समाचार (Lohardaga News in Hindi), ताज़ा लोहरदगा समाचार (Latest Lohardaga Samachar), लोहरदगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lohardaga Politics News), लोहरदगा एजुकेशन न्यूज़ (Lohardaga Education News), लोहरदगा मौसम न्यूज़ (Lohardaga Weather News) और लोहरदगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .