Naxal News: लातेहार में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, 10 लाख के इनामी नक्सली पप्पू लोहरा समेत 2 मारे गए
Naxal News: लातेहार में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच शनिवार को मुठभेड़ हुई. इस दौरान सुरक्षाबलों ने 10 लाख के इनामी पप्पू लोहरा समेत 2 नक्सलियों को मार गिराया. जबकि एक घायल है. इस अभियान का नेतृत्व लातेहार एसपी ने किया.
By Rupali Das | May 24, 2025 9:48 AM
Naxal News: लातेहार में शनिवार को नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षाबलों ने बड़ी कार्रवाई की. यहां जिले में आतंक का पर्याय बन चुके झारखंड जनसंघर्ष मुक्ति मोर्चा (जेजेएमपी) के सुप्रीमो पप्पू लोहरा समेत दो नक्सलियों को पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया है. घटना शनिवार सुबह की है. जानकारी के अनुसार, शनिवार सुबह लातेहार थाना क्षेत्र में स्थित इचवार जंगल में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई. इसी दौरान पुलिस ने जेजेएमपी सुप्रीमो पप्पू लोहरा और प्रभात लोहरा को मार गिराया. जबकि एक अन्य घायल है.
लातेहार एसपी ने किया सर्च अभियान का नेतृत्व
बता दें कि इस अभियान का नेतृत्व लातेहार एसपी कुमार गौरव ने किया. इस अभियान में झारखंड पुलिस की टीम के साथ सीआरपीएफ भी शामिल थी. बताया जा रहा है कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि पप्पू लोहरा अपने साथियों के साथ इचवार जंगल में कोई बड़ी वारदात करने की योजना बना रहा है. इसके बाद कार्रवाई की गयी.
वहीं, पुलिस और सुरक्षाबलों ने प्राप्त सूचना के आधार पर सर्च अभियान शुरू किया. इसी बीच सर्च ऑपरेशन कर रहे सुरक्षाबलों पर उग्रवादियों ने फायरिंग शुरू कर दी. इसके जवाब में सुरक्षाबलों ने भी फायरिंग की. इचवार जंगल में उग्रवादियों और सुरक्षाबलों के बीच हुई मुठभेड़ में 10 लाख रुपए के इनामी नक्सली पप्पू लोहरा और उसके साथी प्रभात लोहरा को मार दिया गया.
यहां लोहरदगा न्यूज़ (Lohardaga News) , लोहरदगा हिंदी समाचार (Lohardaga News in Hindi), ताज़ा लोहरदगा समाचार (Latest Lohardaga Samachar), लोहरदगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lohardaga Politics News), लोहरदगा एजुकेशन न्यूज़ (Lohardaga Education News), लोहरदगा मौसम न्यूज़ (Lohardaga Weather News) और लोहरदगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .