चंदवा. चंदवा के इलाके में लंबे अंतराल के बाद माओवादियों की धमक दिखी है. थाना क्षेत्र के तुरीसोत गांव स्थित महुआटांड़ जंगल में माओवादियों ने जिस तरह से आगजनी की घटना को अंजाम है, उससे इलाके के लोग दहशत में हैं. सीएमपीडीआइ की ओर से यहां कराये जा रहे कोल सर्वे साइट पर माओवादियों ने देर शाम में मजदूरों को बंधक बनाते हुए दो ड्रील मशीन समेत आठ वाहनों में आग के हवाले कर दिया. प्रत्यक्षदर्शी गार्ड ने बताया कि शनिवार की शाम अचानक जंगल की ओर से 8-10 की संख्या में हथियार से लैस नक्सली पुलिस की वर्दी में पहुंचे थे. नक्सलियों के साथ आये कुछ लोग जंगल की ओर भी थे. नक्सलियों ने कर्मियों व मजदूरों को कब्जे में लेने के बाद उनके मोबाइल जब्त कर लिये. मजदूरों के अनुसार आते ही नक्सलियों ने पूछा: किससे पूछकर जंगल में सर्वे का काम करवा रहे हो. उसके बाद सभी कर्मियों को नक्सलियों ने हथियार के बल पर एक साइड में किया, फिर कहा कि हम दिखाते हैं काम कैसे होता है. इसके बाद नक्सलियों ने डीजल डालकर एक-एक कर सभी वाहनों में आग लगाना शुरू कर दिया. कर्मियों के अनुसार वे लोग खुद को माओवादी दस्ते का सदस्य बता रहे थे.
संबंधित खबर
और खबरें