पुलिस की वर्दी में पहुंचे थे नक्सली, क्षेत्र में दहशत

चंदवा के इलाके में लंबे अंतराल के बाद माओवादियों की धमक दिखी है.

By ANUJ SINGH | May 4, 2025 8:41 PM
an image

चंदवा. चंदवा के इलाके में लंबे अंतराल के बाद माओवादियों की धमक दिखी है. थाना क्षेत्र के तुरीसोत गांव स्थित महुआटांड़ जंगल में माओवादियों ने जिस तरह से आगजनी की घटना को अंजाम है, उससे इलाके के लोग दहशत में हैं. सीएमपीडीआइ की ओर से यहां कराये जा रहे कोल सर्वे साइट पर माओवादियों ने देर शाम में मजदूरों को बंधक बनाते हुए दो ड्रील मशीन समेत आठ वाहनों में आग के हवाले कर दिया. प्रत्यक्षदर्शी गार्ड ने बताया कि शनिवार की शाम अचानक जंगल की ओर से 8-10 की संख्या में हथियार से लैस नक्सली पुलिस की वर्दी में पहुंचे थे. नक्सलियों के साथ आये कुछ लोग जंगल की ओर भी थे. नक्सलियों ने कर्मियों व मजदूरों को कब्जे में लेने के बाद उनके मोबाइल जब्त कर लिये. मजदूरों के अनुसार आते ही नक्सलियों ने पूछा: किससे पूछकर जंगल में सर्वे का काम करवा रहे हो. उसके बाद सभी कर्मियों को नक्सलियों ने हथियार के बल पर एक साइड में किया, फिर कहा कि हम दिखाते हैं काम कैसे होता है. इसके बाद नक्सलियों ने डीजल डालकर एक-एक कर सभी वाहनों में आग लगाना शुरू कर दिया. कर्मियों के अनुसार वे लोग खुद को माओवादी दस्ते का सदस्य बता रहे थे.

लगातार दे रहे हैं घटना को अंजाम:

तीन घंटे तक रुके रहे नक्सली:

कोल टेस्टिंग को लेकर सीएमपीडीआइ की ओर से ड्रिलिंग करायी जा रही थी. इस घटना को किस संगठन ने अंजाम दिया है, इसकी जांच की जा रही है. नक्सलियों की धर-पकड़ के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां लोहरदगा न्यूज़ (Lohardaga News) , लोहरदगा हिंदी समाचार (Lohardaga News in Hindi), ताज़ा लोहरदगा समाचार (Latest Lohardaga Samachar), लोहरदगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lohardaga Politics News), लोहरदगा एजुकेशन न्यूज़ (Lohardaga Education News), लोहरदगा मौसम न्यूज़ (Lohardaga Weather News) और लोहरदगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version