पीएमश्री विद्यालय के निखिल 91.4 प्रतिशत अंक के जिला टॉपर

सीबीएसइ 12वीं की परीक्षा में लातेहार के विभिन्न विद्यालयों के बच्चों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है.

By ANUJ SINGH | May 13, 2025 9:01 PM
feature

लातेहार. सीबीएसइ 12वीं की परीक्षा में लातेहार के विभिन्न विद्यालयों के बच्चों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है. जिला मुख्यालय के किनामाड़ स्थित पीएमश्री केंद्रीय विद्यालय में सीबीएसइ 12वीं में कुल 31 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी थी. इनमें विज्ञान संकाय के 20 और वाणिज्य संकाय के 11 छात्र शामिल हैं. विद्यालय के प्राचार्य शैलेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि सभी 31 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं. 91.4 प्रतिशत अंक लाकर निखिल कुमार विद्यालय के साथ जिला मुख्यालय के टॉपर हुए हैं. वहीं 87.20 प्रतिशत अंक के साथ स्वीटी कुमारी ने द्वितीय, 83.40 प्रतिशत अंक के साथ अंजलि कुमारी तृतीय, 80.40 प्रतिशत अंक के साथ तनु महलका चतुर्थ और 76.20 प्रतिशत अंक के साथ नाजिया परवीन पांचवें स्थान पर रहीं. प्राचार्य ने सभी सफल छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की हैै. उन्होंने छात्रों से लक्ष्य निर्धारित कर अध्ययन करने की सलाह दी. कहा कि बगैर परिश्रम के सफलता नहीं मिलती है.

जेएनवी के सभी 76 छात्र-छात्राएं सफल:

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां लोहरदगा न्यूज़ (Lohardaga News) , लोहरदगा हिंदी समाचार (Lohardaga News in Hindi), ताज़ा लोहरदगा समाचार (Latest Lohardaga Samachar), लोहरदगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lohardaga Politics News), लोहरदगा एजुकेशन न्यूज़ (Lohardaga Education News), लोहरदगा मौसम न्यूज़ (Lohardaga Weather News) और लोहरदगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version