आजादी के महानायक थे नीलांबर-पीतांबर, 166वें शहादत दिवस पर बोले मंत्री चमरा लिंडा

लातेहार में शुक्रवार को अमर शहीद नीलांबर-पीतांबर का 166वां शहादत दिवस मनाया गया. मंत्री चमरा लिंडा ने अमर शहीद नीलांबर-पीतांबर को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि नीलांबर-पीतांबर ने देश की आजादी के लिए जो बलिदान दिया है, उसे कभी भुलाया नहीं जा सकता है. वे आजादी के महानायक थे.

By Guru Swarup Mishra | March 28, 2025 9:25 PM
an image

लातेहार, चंद्रप्रकाश सिंह-लातेहार जिले के सदर प्रखंड के जोगनाटांड़ में स्वतंत्रता सेनानी अमर शहीद नीलांबर-पीतांबर का 166वां शहादत दिवस मनाया गया. अखिल झारखंड खरवार आदिवासी विकास परिषद द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया गया था. मुख्य अतिथि कल्याण एवं अनुसूचित जनजाति मंत्री चमरा लिंडा ने अमर शहीद नीलांबर-पीतांबर को याद करते हुए कहा कि वीर नीलांबर-पीतांबर ने देश की आजादी के लिए जो बलिदान दिया है, उसे कभी भुलाया नहीं जा सकता है. दोनों वीर भाइयों ने ना केवल शोषण के खिलाफ क्रांति का बिगुल फूंका बल्कि देश की आजादी के लिए भी अंग्रेजों से लड़ाई लड़ी. उन्होंने कहा कि 1857 के सिपाही विद्रोह काल में अंग्रेजों के विरुद्ध पीपुल्स वॉर सैन्य संगठन बनाकर इन्होंने गोरिल्ला युद्ध किया था. वे दोनों आजादी के महानायक थे.

नीलांबर पीतांबर की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण


शहीद नीलांबर पीतांबर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर अतिथियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया. मौके पर विधायक रामचंद्र सिंह ने कहा कि नीलांबर-पीतांबर ने देश की आजादी के अपना सब कुछ न्यौछावर कर दिया था. पूर्व मंत्री बैद्यनाथ राम ने कहा कि शहीद नीलांबर पीतांबर स्वतंत्रता सेनानी थे, जिन्होंने भारत की स्वतंत्रता के लिए अपना जीवन समर्पित किया था. उन्होंने अंग्रेजों के खिलाफ कई लड़ाइयां लड़ी थीं और कई बार जेल भी गए थे.

मौके पर ये थे उपस्‍थित


इस अवसर पर मनिका विधायक रामचंद्र सिंह, पूर्व विधायक बैजनाथ राम, आईटीडीए निदेशक प्रवीण गगराई, एसडीओ अजय रजक, जिला कल्याण पदाधिकारी अनिल कुमार, जिला परिषद सदस्य विनोद उरांव, विधायक प्रतिनिधि हरिशंकर यादव समेत काफी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित थे.

ये भी पढे़ं: Dream 11 : धनवर्षा होते ही मायानगरी मुंबई पहुंचा करोड़पति दर्जी, 49 रुपए से जीते हैं तीन करोड़

ये भी पढे़ं: Dream 11 : झारखंड के एक दर्जी की बदली किस्मत, महज 49 रुपए से रातोंरात बन गया करोड़पति

संबंधित खबर और खबरें

यहां लोहरदगा न्यूज़ (Lohardaga News) , लोहरदगा हिंदी समाचार (Lohardaga News in Hindi), ताज़ा लोहरदगा समाचार (Latest Lohardaga Samachar), लोहरदगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lohardaga Politics News), लोहरदगा एजुकेशन न्यूज़ (Lohardaga Education News), लोहरदगा मौसम न्यूज़ (Lohardaga Weather News) और लोहरदगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version