आवास की राशि लेकर निर्माण शुरू नहीं करने पर चार लाभुकों को नोटिस

भंडरा में कई लाभुकों ने अबुआ आवास की प्रथम किस्त लेकर भी आवास निर्माण कार्य शुरू नहीं किया है

By DEEPAK | July 25, 2025 11:19 PM
an image

भंडरा (लोहरदगा). भंडरा में कई लाभुकों ने अबुआ आवास की प्रथम किस्त लेकर भी आवास निर्माण कार्य शुरू नहीं किया है, जिस पर प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया है. शुक्रवार को बीडीओ ने ऐसे लाभुकों को नोटिस तामिल कराया. साथ ही उनसे जल्द निर्माण कार्य शुरू करने को लेकर शपथपत्र भरवाया गया. इसके अलावा एक लाभुक से आवास कार्य शुरू नहीं करने पर राशि भी वापस ली गयी. शपथपत्र भरने वाले लाभुकों को निर्देश का अनुपालन नहीं करने पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी गयी.

जानकारी के अनुसार, प्रखंड क्षेत्र के भीठा पंचायत के बुदो उरांव, मशमानो पंचायत की बसंती भगताइन और भंडरा पंचायत के बिश्राम उरांव को अबुआ आवास योजना के तहत आवास निर्माण के लिए प्रथम किस्त की राशि उनके खाते में भेजी गयी है. लेकिन इन्होंने अब तक निर्माण कार्य शुरू नहीं किया है. बीडीओ के निर्देशानुसार शुक्रवार को जनसेवक ने लाभुकों को प्रखंड मुख्यालय बुलाकर आवास कार्य शीघ्र शुरू करने को लेकर शपथपत्र भरवाया. लाभुकों को एक सप्ताह के भीतर कार्य प्रारंभ करने का निर्देश दिया गया. इसके अलावा भंडरा पंचायत की गुणवंती देवी (पति श्याम नारायण साहू) को भी अबुआ आवास की राशि मिली थी, लेकिन उन्होंने निर्माण कार्य शुरू नहीं किया. इस पर उनसे राशि वापस ली गयी.

बीडीओ प्रतिमा कुमारी ने बताया कि शुक्रवार को चार लाभुकों को प्रखंड मुख्यालय बुलाकर नोटिस तामिल कराया गया, जिनमें एक से राशि वापस ली गयी है. अन्य को सख्त निर्देश देते हुए एक सप्ताह का अल्टीमेटम दिया गया है. यदि तय समय पर निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ तो संबंधित लाभुकों पर कार्रवाई की जायेगी. मौके पर आवास समन्वयक नितलेन्द्र कुमार सहित अन्य लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां लोहरदगा न्यूज़ (Lohardaga News) , लोहरदगा हिंदी समाचार (Lohardaga News in Hindi), ताज़ा लोहरदगा समाचार (Latest Lohardaga Samachar), लोहरदगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lohardaga Politics News), लोहरदगा एजुकेशन न्यूज़ (Lohardaga Education News), लोहरदगा मौसम न्यूज़ (Lohardaga Weather News) और लोहरदगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version