अधिकारियों ने रामनवमी जुलूस मार्ग का किया निरीक्षण

उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता के निर्देश पर डीआरडीए निदेशक प्रभात रंजन चौधरी एवं बीडीओ अभय कुमार ने संयुक्त रूप से रामनवमी जुलूस को लेकर विभिन्न मार्गों का निरीक्षण किया.

By ANUJ SINGH | April 5, 2025 9:01 PM
an image

गारू(लातेहार). उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता के निर्देश पर डीआरडीए निदेशक प्रभात रंजन चौधरी एवं बीडीओ अभय कुमार ने संयुक्त रूप से रामनवमी जुलूस को लेकर विभिन्न मार्गों का निरीक्षण किया. अधिकारियों ने प्रखंड मुख्यालय के बाजार स्थित हनुमान मंदिर से रामनवमी जुलूस के विभिन्न मार्ग से गुजरनेवाले मार्गों का सत्यापन किया. इस दौरान डीआरडीए निदेशक ने समिति के सदस्यों से बातचीत कर जानकारी ली. समिति के सदस्यों ने बताया कि बाजार से जुलूस निकलकर सबसे पहले देवी मंडप धाम पहुंचता है. यहां झंडे का मिलान होने के बाद झंडा चौक (अरमू) तक जाता हैं. इसके बाद जुलूस वापस लौटकर प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित हनुमान मंदिर पहुंच कर झंडे के मिलान के बाद लौटकर बाजार में विसर्जन किया जाता है. बाजार के बाद अधिकारियों ने देवीमंडप धाम व झंडा चौक का भी रूट चार्ट का निरीक्षण किया. मौके पर थाना प्रभारी पारसमणि व सअनि इंद्रदेव पासवान शास्त्र बल के साथ उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां लोहरदगा न्यूज़ (Lohardaga News) , लोहरदगा हिंदी समाचार (Lohardaga News in Hindi), ताज़ा लोहरदगा समाचार (Latest Lohardaga Samachar), लोहरदगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lohardaga Politics News), लोहरदगा एजुकेशन न्यूज़ (Lohardaga Education News), लोहरदगा मौसम न्यूज़ (Lohardaga Weather News) और लोहरदगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version