पॉक्सो और जेजे एक्ट पर काम कर रहे पदाधिकारियों को संवेदनशील होने की जरूरत : पीडीजे

जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में व्यवहार न्यायालय परिसर में पॉक्सो एक्ट, जेजे एक्ट, नालसा स्कीम व नये आपराधिक कानून से संबंधित एक दिवसीय जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया.

By DEEPAK | August 1, 2025 10:55 PM
an image

वरीय संवाददाता,लातेहार

जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में व्यवहार न्यायालय परिसर में पॉक्सो एक्ट, जेजे एक्ट, नालसा स्कीम व नये आपराधिक कानून से संबंधित एक दिवसीय जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. मौके पर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष प्राधिकार के मनोज कुमार सिंह, जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश प्रथम दिनेश कुमार मिश्रा, जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश द्वितीय सह विशेष न्यायाधीश पॉक्सो एक्ट संजय कुमार दुबे, जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश तृतीय सुनील दत्ता द्विवेदी, प्राधिकार के सचिव शिवम चौरसिया, प्रभारी न्यायाधीश सह प्रिंसिपल मजिस्ट्रेट जेजेबी उत्कर्ष जैन, मुख्यालय डीएसपी संजीव कुमार मिश्रा, समाज कल्याण पदाधिकारी अलका हेंब्रम, डीसीपीओ रीना कुमारी एवं अधिवक्ता संघ के के अध्यक्ष लाल अरविंद नाथ शाहदेव ने संयुक्त रूप से किया. मौके पर प्रधान जिला व सत्र न्यायाधीश श्री सिंह ने कहा कि समाज के अंतिम व्यक्ति तक न्याय पहुंचाने के लिए कानून में निरंतर किये जा रहे बदलाव व अद्यतन नियमों की जानकारी होना आवश्यक है. उन्होंने कहा कि इस प्रकार कि कार्यशाला मील का पत्थर साबित होगा. उन्होंने कहा कि सीखने की कोई उम्र नहीं होती है. इंसान को हर उम्र में सीखना चाहिए और उसे अपने कार्यशैली में उपयोग करना चाहिए. श्री सिंह ने पॉक्सो और जेजे एक्ट पर काम कर रहे पदाधिकारियों को संवेदनशील होने की जरूरत बताया है. पॉक्सो और जेजे एक्ट के वाद के अनुसंधान में ना तो लापरवाही बरते और ना ही गलती करें. अगर किसी भी बिंदु पर मार्गदर्शन की आवश्यकता हो तो कोर्ट में आकर जजों से मार्गदर्शन ले सकते है. कार्यशाला में जिला जज द्वितीय सह विशेष जज पोक्सो संजय कुमार दुबे, जिला जज तृतीय सुनील दत्ता द्विवेदी, प्रधिकार के सचिव शिवम चौरसिया ने पोक्सो एवं जेजे एक्ट पर विशेष जानकारी दी. मौके पर कई अधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां लोहरदगा न्यूज़ (Lohardaga News) , लोहरदगा हिंदी समाचार (Lohardaga News in Hindi), ताज़ा लोहरदगा समाचार (Latest Lohardaga Samachar), लोहरदगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lohardaga Politics News), लोहरदगा एजुकेशन न्यूज़ (Lohardaga Education News), लोहरदगा मौसम न्यूज़ (Lohardaga Weather News) और लोहरदगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version