वृद्धा फगुनी देवी को मिली मदद, जल्द ही आवास मे दिया जायेगा

वृद्धा फगुनी देवी को मिली मदद, जल्द ही आवास मे दिया जायेगा

By SHAILESH AMBASHTHA | July 15, 2025 9:40 PM
an image

महुआडांड़ ़ प्रखंड के ओरसा पंचायत के चीकनीकोना गांव निवासी 72 वर्षीय वृद्धा फगुनी देवी का परिवार जर्जर घर में रहने का विवश है. इस खबर को प्रभात खबर ने प्रमुखता से प्रकाशित किया. इसके बाद जिला और प्रखंड प्रशासन हरकत में आया. जिले के उच्च अधिकारियाें ने इस पर संज्ञान लिया. जिला के वरीय पदाधिकारियों के निर्देश पर ओरसा पंचायत सचिव सुमीत कुमार सिन्हा और मुखिया अमृता देवी फगुनी देवी के घर पहुंचीं. दोनों ने फगुनी के जर्जर घर का अवलोकन किया. दोनों ने गांव में ही बेहतर छत वाले एक मिट्टी के घर के कमरे का इंतजाम किया. इस कमरे में दरवाजा नहीं होने पर पंचायत सचिव द्वारा दरवाजा भी लगाया गया. साथ ही भोजन के लिए चावल, दाल व तेल समेत कई खाद्य सामग्री उसे उपलब्ध करायी गयी. इस संबंध में बीडीओ संतोष कुमार बैठा ने कहा कि आवास देने की कोशिश कर रहे हैं. नियम के अनुसार अबुआ अवास की सूची में नाम नीचे होने के कारण दिक्कत हो रही है. उन्होंने कहा कि उपायुक्त के समक्ष इस समस्या को रखकर अंबेडकर आवास का लाभ जल्द ही परिवार को देने का आग्रह किया गया है. फिलहाल परिवार को राहत मिले इसके लिए इंतजाम कर दिया गया है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां लोहरदगा न्यूज़ (Lohardaga News) , लोहरदगा हिंदी समाचार (Lohardaga News in Hindi), ताज़ा लोहरदगा समाचार (Latest Lohardaga Samachar), लोहरदगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lohardaga Politics News), लोहरदगा एजुकेशन न्यूज़ (Lohardaga Education News), लोहरदगा मौसम न्यूज़ (Lohardaga Weather News) और लोहरदगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version