चार अगस्त को सहायक अध्यापक विधानसभा का करेंगे घेराव

राज्य सरकार की वादा खिलाफी से क्षुब्ध राज्य के 60 हजार सहायक अध्यापक आंदोलन पर हैं.

By VIKASH NATH | July 31, 2025 5:27 PM
an image

मांगें पूरी नहीं होने पर पांच को मुख्यमंत्री आवास का घेराव करेंगे तसवीर-31 लेट-9 उपस्थित सहायक अध्यापक लातेहार. राज्य सरकार की वादा खिलाफी से क्षुब्ध राज्य के 60 हजार सहायक अध्यापक आंदोलन पर हैं. आंदोलन के अगले क्रम में आगामी चार अगस्त से विधानसभा का घेराव किया जायेगा. एकीकृत संघ के जिला अध्यक्ष अतुल सिंह एवं महासचिव अनूप कुमार ने बताया कि सरकार सिर्फ वेतनमान देने का वादा करती है और जब वेतनमान देने की बारी आती है तो खामोश हो जाती है. उन्होंने कहा कि आगामी चार अगस्त को पलामू, लातेहार, गढ़वा, हजारीबाग, पाकुड़ व रामगढ़ जिला के सहायक अध्यापक वेतनमान की मांग को लेकर विधानसभा का घेराव करेंगे. इसके बाद भी अगर सरकार मांग पूरी नहीं करती है तो आगामी शिक्षक दिवस पांच सितंबर को सभी सहायक अध्यापक मुख्यमंत्री आवास का घेराव करेंगे. जिला अध्यक्ष ने बताया कि सभी प्रखंड में तैयारी जोर शोर से की जा रही है. इस कार्यक्रम की तैयारी के लिए जिले के सभी पदाधिकारी एकजुट होकर मजबूती से आंदोलन को सफल बनाने की तैयारी कर चुके हैं. मौके पर नंदकिशोर यादव, विनोद राम, प्रमोद प्रसाद, शिशुपाल सिंह, संजीत प्रसाद, संजय कुमार द्विवेदी, नेमा अगेरिया, धर्मदेव सिंह, ब्रिज किशोर यादव, उदय प्रसाद, प्रवीण सिंह, निर्मल कुमार यादव, दिनेश प्रसाद गुप्ता, दिनेश ठाकुर, सुधा देवी, सुनैना देवी, संगीता कुमारी, मंजू देवी, मीना देवी, मानो कुजूर, प्रार्थना सोनी, जयश्री कश्यप, बिहारी यादव, सुशीला रवि, रामप्रसाद प्रसाद, श्रवण कुमार, विनोद कुमार, आदि उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां लोहरदगा न्यूज़ (Lohardaga News) , लोहरदगा हिंदी समाचार (Lohardaga News in Hindi), ताज़ा लोहरदगा समाचार (Latest Lohardaga Samachar), लोहरदगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lohardaga Politics News), लोहरदगा एजुकेशन न्यूज़ (Lohardaga Education News), लोहरदगा मौसम न्यूज़ (Lohardaga Weather News) और लोहरदगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version