मनिका. थाना क्षेत्र के पंचफेड़ी चौक में बुधवार को सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गयी. मृतक की पहचान रवींद्र भुइयां (पिता राधे भुइयां, ग्राम आबुन, पोस्ट ताल, थाना पांकी, पलामू) निवासी के रूप में की गयी है. प्राप्त जानकारी के अनुसार रवींद्र भुइयां अपनी पत्नी प्रतिमा देवी के साथ स्थानीय बाजार अपनी बहन की शादी के लिए कपड़े एवं अन्य सामान खरीदने आया था. बाजार से खरीदारी के बाद वह सड़क किनारे सवारी गाड़ी पकड़ने जा रहा था, तभी एक तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने उन्हें कुचल दिया. स्थानीय लोगों की मदद से घायल रवींद्र को एंबुलेंस से इलाज के लिए लातेहार सदर अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद मृतक की पत्नी का रो-रो कर बुरा हाल है. उन्होंने बताया कि सबकुछ अचानक हुआ और उनके पति की मौके पर ही मौत हो गई. इधर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए पिकअप वाहन को जब्त कर थाना परिसर में खड़ा कर दिया है. मामले की जांच की जा रही है.
संबंधित खबर
और खबरें