बरवाडीह. झारखंड सरकार द्वारा नियमित रूप से सभी कार्डधारकों को दो माह का राशन एक साथ वितरण कराने की व्यवस्था की गयी है, लेकिन जन वितरण प्रणाली के कुछ दुकानदारों की मनमानी के कारण ग्रामीणों को उनका पूरा हक नहीं मिल रहा है. छेछा पंचायत के पीडीएस दुकानदार निजाम खान पर ग्रामीणों ने एक माह का राशन देकर लौटाने और सर्वर खराब होने का झूठा बहाना बनाने का आरोप लगाया. शिकायत मिलने पर जिप सदस्य संतोषी शेखर व पंचायत उपमुखिया राणा प्रताप सिंह मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया.ग्राहकों ने बताया कि डीलर घंटों तक सर्वर का बहाना बनाकर उन्हें धूप में खड़ा रखता है और अंदर आराम करता है. इस पर जिप सदस्य ने डीलर को फटकार लगायी और निर्देश दिया कि सभी लाभुकों को दोनों माह का राशन तत्काल वितरित किया जाये.
संबंधित खबर
और खबरें