थैलेसीमिया दिवस पर रक्तदान शिविर का आयोजन

सदर अस्पताल स्थित ब्लड बैंक में रेडक्रॉस सोसाइटी के संयुक्त तत्वाधान में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया.

By ANUJ SINGH | May 8, 2025 8:28 PM
an image

लातेहार. विश्व थैलेसीमिया दिवस पर गुरुवार को सदर अस्पताल स्थित ब्लड बैंक में रेडक्रॉस सोसाइटी के संयुक्त तत्वाधान में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. यहां उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता ने कहा कि रक्तदान महादान है. आपके द्वारा दिया गया रक्त थैलेसीमिया एवं सिकल सेल रोग से पीड़ित मरीजों के लिए जीवनदान साबित होगा. उन्होंने कहा कि हम सभी को रक्तदान के लिए आगे आने की जरूरत है. इससे जरूरतमंदों को मदद मिलेगी. हम रक्तदान कर किसी का जीवन बचा सकते हैं, इसलिए समय-समय पर रक्तदान करें. रक्तदान करने से हमारे शरीर में किसी भी प्रकार की कोई कमजोरी नहीं आती है. 24 घंटे में कहीं ज्यादा रक्त बनता है और शरीर भी स्वस्थ रहता है. रक्तदान किसी दुर्घटनाग्रस्त या रक्त की कमी से जूझ रहे व्यक्ति का जीवन बचाने में सहायक हो सकता है. मौके पर सिविल सर्जन अवधेश कुमार सिंह व रेडक्रॉस लातेहार के सचिव समेत कई लाेग उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां लोहरदगा न्यूज़ (Lohardaga News) , लोहरदगा हिंदी समाचार (Lohardaga News in Hindi), ताज़ा लोहरदगा समाचार (Latest Lohardaga Samachar), लोहरदगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lohardaga Politics News), लोहरदगा एजुकेशन न्यूज़ (Lohardaga Education News), लोहरदगा मौसम न्यूज़ (Lohardaga Weather News) और लोहरदगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version