लातेहार. जिला मुख्यालय स्थित सरस्वती विद्या मंदिर में शनिवार को मातृहस्तेन भोजन सह अभिभावक गोष्ठी का आयोजन किया गया. मौके पर अरुण उदय एवं प्रभात की माताओं की ओर से स्वयं जलपान लाकर विद्यालय में अपने हाथों से अपने बच्चों को भोजन कराया गया. कार्यक्रम में गौ ग्रास निकलवा कर भोजन मंत्र कराया गया. इसके बाद मां तू कितनी अच्छी है.. गीत गाये गये. समिति के अध्यक्ष की धर्मपत्नी सह अधिवक्ता रितु रानी, सचिव की धर्मपत्नी विभा पांडेय एवं अर्चना शुक्ला ने अपने-अपने विचार रखे. इसके बाद गोष्ठी हुई. मौके पर विभाग निरीक्षक नीरज कुमार लाल, विद्यालय के प्रधानाचार्य उत्तम कुमार मुखर्जी उपस्थित रहे. इस अवसर पर वाटिका प्रमुख गीता कुमारी की ओर से स्वर्ण प्राशन की जानकारी दी गयी. कार्यक्रम में लगभग 60 माताओं की उपस्थित थीं.
संबंधित खबर
और खबरें