डीएवी वार्षिक स्पोर्ट्स में लातेहार के प्रतिभागियों ने कई पदक प्राप्त किये

डीएवी पब्लिक स्कूल लातेहार के छात्र-छात्राओं ने डीएवी वार्षिक स्पोर्ट्स 2025 के अंतर्गत आयोजित विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर विद्यालय और संस्थान को गौरवान्वित किया है.

By VIKASH NATH | July 31, 2025 4:40 PM
an image

तसवीर-31 लेट-2 प्रतिभागी व प्राचार्य वरीय संवाददाता, लातेहार डीएवी पब्लिक स्कूल लातेहार के छात्र-छात्राओं ने डीएवी वार्षिक स्पोर्ट्स 2025 के अंतर्गत आयोजित विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर विद्यालय और संस्थान को गौरवान्वित किया है. रांची के खेलगांव में आयोजित कबड्डी, एरोबिक्स और एथलेटिक्स प्रतियोगिताओं में खिलाड़ियों ने अनुशासन, कठिन परिश्रम और अद्भुत खेल कौशल का प्रदर्शन करते हुए कई पदक अपने नाम किये हैं. एथलेटिक्स प्रतियोगिता के बालिक वर्ग के अंडर 14 में श्रेयांश ने जेवलिन थ्रो में स्वर्ण पदक, विवेक ने शॉटपुट में कांस्य पदक तथा जेवलिन थ्रो में रजत पदक हासिल किया है. वीर प्रताप ने लॉन्ग जंप में कांस्य पदक, आयुष यादव ने डिस्कस थ्रो और 1500 मीटर दौड़ दोनों में रजत पदक व चंचल ने 1500 मीटर दौड़ में रजत पदक हासिल किया है. बालिका के अंडर 14 आयु वर्ग मे कृतिका ने लॉन्ग जंप में कांस्य पदक जीता है. कबड्डी में बालक और बालिका दोनों टीमों ने उप विजेता होने का गौरव प्राप्त किया है. जबकि एरोबिक्स अंडर 14 के बालिका वर्ग मे तृतीय स्थान हासिल की है. गढ़वा में आयोजित अंतर-डीएवी खेल प्रतियोगिताओं में भी विद्यालय के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कई पदक हासिल किए है. विद्यालय के प्राचार्य घनश्याम कुमार सहाय ने सभी विजेता एवं प्रतिभागी छात्रों को उनकी शानदार उपलब्धियों पर बधाई दी है. उन्होंने कहा कि यह उपलब्धि विद्यालय के शिक्षकों, खेल प्रशिक्षक एवं विद्यार्थियों की कड़ी मेहनत, अनुशासन और समर्पण का परिणाम है. हमें गर्व है कि हमारे छात्र राज्य ही नहीं बल्कि भविष्य में देश का भी नाम रोशन करेंगे. डीएवी परिवार सभी विजेताओं को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं देता है और आशा करता है कि यह क्रम यूं ही जारी रहेगा.

संबंधित खबर और खबरें

यहां लोहरदगा न्यूज़ (Lohardaga News) , लोहरदगा हिंदी समाचार (Lohardaga News in Hindi), ताज़ा लोहरदगा समाचार (Latest Lohardaga Samachar), लोहरदगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lohardaga Politics News), लोहरदगा एजुकेशन न्यूज़ (Lohardaga Education News), लोहरदगा मौसम न्यूज़ (Lohardaga Weather News) और लोहरदगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version